हालात

बीजेपी एसआईआर में धांधली करना चाहती है, इसके शासन में संविधान खतरे में: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी धोखेबाज पार्टी है और यह हर वर्ग को अपमानित कर रही है। यह अहंकार से भरी हुई है। बीजेपी ने शंकराचार्य जी का अपमान किया। महारानी अहिल्या बाई होल्कर को अपमानित किया। यह सनातन के खिलाफ है और सनातनियों को अपमानित कर रही है।

बीजेपी एसआईआर में धांधली करना चाहती है, इसके शासन में संविधान खतरे में: अखिलेश यादव
बीजेपी एसआईआर में धांधली करना चाहती है, इसके शासन में संविधान खतरे में: अखिलेश यादव फोटोः सोशल मीडिया

समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि केन्द्रीय और राज्य निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची में भारी अंतर है और बीजेपी सरकार इसमें धांधली करना चाहती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी शासन में संविधान खतरे में है।

अखिलेश यादव मंगलवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में एसपी सांसदों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी शासन में संविधान खतरे में है। कानून का राज नहीं है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने हमेशा लोकतंत्र के साथ नाइंसाफी की है और संविधान के साथ धोखा किया है। बीजेपी एसआईआर में धांधली करना चाहती है।’’ उन्होंने कहा कि केन्द्रीय और राज्य निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची में भारी अंतर है। बीजेपी सरकार बेईमानी के रास्ते पर है।

Published: undefined

अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘बीजेपी सरकार में अन्याय, अत्याचार और जुल्म चरम पर है। सरकारी बजट की बंदरबांट और लूट हो रही है। भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। बीजेपी ने सभी को धोखा दिया है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार में मंदिरों को तोड़ा जा रहा है और इस सरकार में जितने मंदिर तोड़े गए हैं, उतने किसी राजा के कार्यकाल में नहीं तोड़े गए। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार पूरी तरह से नाकाम हो चुकी है और यह लोगों के अधिकारों को कुचल रही है।

अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी जिसके लिए सभी सांसदों को अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में दिन-रात मेहनत करनी चाहिए और जनता के सुख-दुःख में साथ रहकर उनके मुद्दों के लिए लड़ना चाहिए। सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘बीजेपी के अन्यायपूर्ण शासन से छुटकारा पाने और उत्तर प्रदेश से इसकी अराजकता समाप्त करने के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों को बहाल करना है। सभी सांसदों और विधायकों को अपने-अपने क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है।’’ उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनपदीय स्तर पर घोषणापत्र बनाया जाएगा जिसमें जनता के मुद्दे शामिल होंगे।

Published: undefined

सांसदों की बैठक के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘बीजेपी धोखेबाज पार्टी है और यह हर वर्ग को अपमानित कर रही है। यह अहंकार से भरी हुई है। बीजेपी ने शंकराचार्य जी का अपमान किया। महारानी अहिल्या बाई होल्कर को अपमानित किया। यह काशी से महारानी अहिल्या बाई होल्कर का नामो-निशान और उनके कार्यों को मिटाना चाहती है।’’

Published: undefined

उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी सनातन के खिलाफ है और यह सनातनियों को अपमानित कर रही है। मुख्यमंत्री जी धृतराष्ट्र बन गए हैं। उत्तर प्रदेश में सबकुछ बर्बाद हो रहा है। सनातन संस्कृति और विरासत को नष्ट किया जा रहा है। लेकिन सब देखकर भी अनदेखा कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में पीडीए के अधिकारों को छीना जा रहा है और आरक्षण के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

अखिलेश यादव ने कहा कि एसपी कार्यकर्ताओं को 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाना चाहिए। यादव ने कहा, ‘‘समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर सभी को न्याय और सम्मान मिलेगा। पीडीए से ही राजनीतिक और सामाजिक न्याय मिलेगा। सामाजिक न्याय के राज की स्थापना होगी।’’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined