कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने शुक्रवार को कहा कि बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का नकाब उतर गया है क्योंकि अब यह बात खुलकर सामने आ गई है कि सत्तारूढ़ दल संविधान निर्माता के बारे में क्या भावना रखता है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर पूरी पार्टी को माफी मांगनी चाहिए।
Published: undefined
सचिन पायलट ने कहा कि संसद भवन के मकर द्वार पर गुरुवार को जो कुछ हुआ वो बीजेपी का एक नाटक था ताकि अमित शाह के बयान से ध्यान भटकाया जा सके। पायलट ने कहा कि धक्का-मुक्की की कथित घटना का वीडियो फुटेज जारी नहीं किया जा रहा है क्योंकि सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।
Published: undefined
सचिन पायलट ने कहा कि अब बीजेपी के चेहरे से नकाब उतर चुका है और यह बात सामने आ चुकी है कि सत्तारूढ़ पार्टी की बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के बारे में क्या भावना है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी द्वारा संविधान निर्माता आंबेडकर के अपमान से पूरे देश में आक्रोश है। अमित शाह और पूरी पार्टी को देश से माफी मांगनी चाहिए।
Published: undefined
इस मामले पर आज राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी और लोकसभा में पार्टी के उपनेता गौरव गोगोई ने संसद परिसर की घटना पर प्रेस कांफ्रेंस कर संसद परिसर में ‘धक्का-मुक्की’ की घटना का सीसीटीवी फुटेज जारी करने और उसकी ओर से मामले में पुलिस में की गई शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। तिवारी ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने इस सत्र के दौरान जो कुछ किया, वो फासीवाद का उदाहरण है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined