हालात

कोरोना संकट के बीच देश में ब्लैक फंगस का कहर, अब तक कुल 7251 केस आए सामने, जानें किस राज्य में कितने मरीज मिले

महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में ब्लैक फंगस का कहर देखने मिल रहा है। देश में अबतक कुल 7251 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 219 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। सबसे ज्यादा ब्लैक फंगस के मामले महाराष्ट्र में आए हैं।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

कोरोना महामारी के बीच देश में ब्लैक फंगस अब लोगों की जान ले रहा है। महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में ब्लैक फंगस का कहर देखने मिल रहा है। देश में अबतक कुल 7251 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 219 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। सबसे ज्यादा ब्लैक फंगस के मामले महाराष्ट्र में आए हैं।

Published: undefined

खबरों के मुताबिक, महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस के अब तक 1500 केस सामने आए हैं, जिनमें 90 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद गुजरात में1163 केस आए और 61 मरीजों की जान चली गई। मध्य प्रदेश में ब्लैक फंगस के 575 केस आए और 31 की मौत हो गई। हरियाणा में 268 और दिल्ली 203 केस आए सामने आए हैं। हरियणा में 8 लोगों की और दिल्ली में एक व्यक्ति की जान जा चुकी है।

Published: undefined

उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटका, तेलंगाना में 200 से कम केस आए हैं। इनमें से तेलंगाना में सबसे ज्यादा 10 लोगों की जान गई है। उत्तर प्रदेश में आठ लोग मारे गए हैं। बिहार और छत्तीसगढ़ में 2 और 1 व्यक्ति की जान गई है। अब तक चंडीगढ़, असम, तेलंगाना, राजस्थान, गुजरात, ओडिशा और पंजाब जैसे राज्यों ने इस बीमारी को महामारी घोषित किया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined