शनिवार सुबह दिल्ली के अलग अलग स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल मिले, जिससे हड़कंप मच गया। धमकी मिलने वाले स्कूलों में दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) द्वारका, सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कुतुब मीनार के पास स्थित एक स्कूल, और नजफगढ़ का कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल शामिल हैं।
Published: undefined
सुबह 7 बजे के करीब जब बच्चे और स्टाफ स्कूलों में पहुंच चुके थे, उसी दौरान ये ई-मेल स्कूल प्रबंधन को मिले। मेल मिलते ही प्रिंसिपल और प्रशासन ने तुरंत ऐक्शन लेते हुए छात्रों और कर्मचारियों को सुरक्षित कॉमन एरिया में शिफ्ट किया और पुलिस को सूचित किया।
कुछ ही देर में बम स्क्वॉड, फायर ब्रिगेड और दिल्ली पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और स्कूल परिसरों में सघन तलाशी अभियान शुरू किया। अभी तक किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन जांच जारी है।
Published: undefined
पिछले कई महीनों से दिल्ली के स्कूलों को बम की फर्जी धमकियों का सिलसिला थम नहीं रहा है। कुछ दिनों के अंतराल पर मेल या कॉल के माध्यम से धमकियां भेजी जा रही हैं, जिससे छात्रों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। हर बार स्कूलों को खाली कराया जाता है, जिससे न केवल बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है बल्कि अभिभावकों और स्टाफ के मन में भी डर बना हुआ है।
Published: undefined
इससे पहले अगस्त में दिल्ली के 32 से अधिक स्कूलों को बम की धमकी भरे ई-मेल मिले थे। इनमें ज्यादातर स्कूल द्वारका के थे- दिल्ली पब्लिक स्कूल, बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, श्री वेंकटेश्वर स्कूल और ग्लोबल स्कूल। धमकी मिलने के बाद डीपीएस द्वारका ने एक दिन के लिए स्कूल बंद कर दिया था और बच्चों को घर भेज दिया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined