हालात

कुणाल कामरा को बॉम्बे हाईकोर्ट से अंतरिम राहत, गिरफ्तारी पर रोक, जांच जारी रखने की इजाजत

कामरा की याचिका को स्वीकार करते हुए कोर्ट ने अपने आदेश कहा कि याचिकाकर्ता “एफआईआर के तहत कार्यवाही लंबित रहने तक गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।” हालांकि, अदालत ने यह भी कहा कि जांच बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ सकती है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

कॉमेडियन कुणाल कामरा को बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत मिली है। कामरा के खिलाफ दर्ज एफआईआर के मामले में हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा दे दी है। साथ ही हाईकोर्ट ने जांच एजेंसी को मामले की जांच जारी रखने की इजाजत भी दी है।

कामरा की याचिका को स्वीकार करते हुए खंडपीठ ने अपने आदेश कहा कि याचिकाकर्ता “एफआईआर के तहत कार्यवाही लंबित रहने तक गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।” हालांकि, अदालत ने यह भी कहा कि जांच बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ सकती है।

Published: undefined

हाईकोट ने अपने आदेश में यह कहा कि अगर जांच एजेंसी कुणाल कामरा का बयान दर्ज करना चाहती है तो वह चेन्नई में स्थानीय पुलिस की सहायता से बयान दर्ज कर सकती है, क्योंकि याचिकाकर्ता (कुणाल कामर) वहीं रहते हैं।

अदालत ने यह भी टिप्पणी की कि “अगर याचिका लंबित रहते हुए आरोप पत्र दाखिल किया जाता है, तो ट्रायल कोर्ट याचिकाकर्ता के खिलाफ कार्यवाही आगे नहीं बढ़ाएगा।” इससे यह सुनिश्चित होता है कि याचिका पर सुनवाई के दौरान कामरा के खिलाफ कोई कठोर कर्रवाई नहीं की जाएगी।

Published: undefined

यह मामला महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर कथित तौर पर ‘गद्दार’ कहे जाने से जुड़ी एफआईआर से जुड़ा है। कुणाल कामरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने इस तरह की टिप्पणी की थी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सियासी बवाल के साथ ही शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया था। उस स्टूडियों में जाकर शिवसैनिकों ने तोड़फोड़ भी की थी जहां, कामरा ने उस वीडियो को शूट किया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined