हालात

बॉम्बे हाईकोर्ट को फिर मिली बम की धमकी, खाली कराया गया कोर्ट परिसर

12 सितंबर को भी हाईकोर्ट को इसी तरह का धमकी भरा मेल मिला था। जिसके बाद कोर्ट प्रशासन ने सभी जज, वकील, कर्मचारी और विजिटर्स को तुरंत कोर्ट परिसर खाली करने के निर्देश जारी किए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

बॉम्बे हाईकोर्ट को एक बार फिर बम धमाके की धमकी मिली है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। शुक्रवार सुबह हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। मेल मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। हालांकि जांच के दौरान परिसर में कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नहीं पाई गई।

Published: undefined

मुंबई पुलिस की जांच, कोई विस्फोटक नहीं मिला

मुंबई पुलिस के अनुसार, हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद कोर्ट परिसर की गहन तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। यह पहली बार नहीं है जब कोर्ट को ऐसी धमकी मिली हो। इससे पहले भी ऐसी ही धमकी के चलते पूरे परिसर को खाली कराया गया था, लेकिन वह भी फर्जी निकली।

Published: undefined

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं

गौरतलब है कि 12 सितंबर को भी बॉम्बे हाईकोर्ट को इसी तरह का एक धमकी भरा ईमेल मिला था। उस समय भी कोर्ट प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सभी जजों, वकीलों, कर्मचारियों और आगंतुकों को कोर्ट परिसर खाली करने के निर्देश दिए थे। बम निरोधक दस्ता और सुरक्षा एजेंसियां तत्काल हरकत में आईं, लेकिन वह धमकी भी झूठी साबित हुई थी।

पिछले कुछ समय से देशभर में इस तरह की धमकियों की घटनाएं बढ़ गई हैं। लगभग हर हफ्ते कहीं न कहीं बम होने की अफवाह मिलती है, लेकिन अब तक सुरक्षा एजेंसियों को किसी भी मामले में वास्तविक खतरा नहीं मिला है। फिर भी, हर सूचना को गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined