
दिल्ली में मौसम अब सर्दी की दस्तक के साथ बदलने लगा है। सुबह और शाम के समय हल्की ठंड और धुंध महसूस की जा रही है। हालांकि दिन के समय तापमान सामान्य बना हुआ है। वहीं, वायु प्रदूषण में हल्की कमी आई है। प्रदूषण का स्तर थोड़ा कम हुआ है। शनिवार को भी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार देखने को मिला है।
Published: undefined
मौसम विभाग के मुताबिक, 1 नवंबर (शनिवार) को दिल्ली में आसमान में हल्की धुंध छाई रहेगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। बादलों की मौजूदगी की वजह से सूरज की किरणें तेज नहीं हैं, जिससे मौसम में अब गुलाबी ठंड महसूस की जा रही है।
Published: undefined
सर्दी के आगमन के साथ ही दिल्ली में वायु गुणवत्ता में भी सुधार देखा जा रहा है। दीपावली के बाद जहां आनंद विहार और अक्षरधाम जैसे इलाकों में AQI 350 के आसपास पहुंच गया था, वहीं, अब उसमें गिरावट देखी गई है।
वजीरपुर को छोड़ दें तो ज्यादातर इलाकों में हवा का स्तर 300 से नीचे दर्ज किया गया है। शनिवार को वजीरपुर सबसे प्रदूषित क्षेत्र रहा, जहां AQI 325 दर्ज किया गया, जो “बेहद खराब” श्रेणी में आता है।
आनंद विहार में अब हवा में सुधार हुआ है, जहां आज सुबह 7:30 बजे AQI 292 रिकॉर्ड किया गया, जो “खराब” श्रेणी में आता है।
Published: undefined
चांदनी चौक: 297 AQI
आर.के. पुरम: 291 AQI
विवेक विहार: 277 AQI
सोनिया विहार: 274 AQI
द्वारका सेक्टर 8: 257 AQI
बुराड़ी: 255 AQI
अलीपुर: 252 AQI
नजफगढ़: 215 AQI
लोदी रोड: 149 AQI
लोदी रोड इलाके में हवा सबसे बेहतर पाई गई है, जहां AQI 149 दर्ज किया गया है, जो “मध्यम” श्रेणी में आता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined