बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता असरानी का आज दिवाली के दिन मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। उन्होंने 84 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक वे पिछले कई दिनों से बीमार थे जिसके चलते वह पिछले पांच दिन से अस्पताल में भर्ती थे। आज शाम चार बजे उन्होंने इस दुनिया के रंगमंच को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
Published: undefined
असरानी के निधन की पुष्टि उनके मैनेजर बाबू भाई ने की है। मैनेजर ने बताया कि वे फेफड़ों समस्या से पीड़ित थे। इसके चलते ही वे आरोग्य निधि अस्पताल में करीब 5 दिन से भर्ती थे। उनके फेफड़ों में पानी भर गया था। असरानी के निधन के बाद ही उनका अंतिम संस्कार भी आज शाम ही सांताक्रूज के शांतिनगर स्थित श्मशान भूमि में कर दिया गया।
Published: undefined
असरानी का पूरा नाम गोवर्धन असरानी था और उनका जन्म 1 जनवरी 1941 को जयपुर में हुआ था। अपनी कॉमेडी स्टाइल के चलते सबको हंसाकर लोटपोट कर देने वाले असरानी ने 1960 के दशक में फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। असरानी ने अपने फिल्मी करियर में 400 से अधिक फिल्मों में काम किया था।
Published: undefined
उन्होंने मेरे अपने, कोशिश, बावर्ची, परिचय, अभिमान, चुपके-चुपके, छोटी सी बात, रफू चक्कर और खट्टा मीठा जैसी फिल्मों के अलावा आईकॉनिक फिल्म शोले में भी काम किया था, जिसमें उन्होंने ‘अंग्रेजो के जमाने के जेलर’ का किरदार निभाया था। इस किरदार को आज भी खूब पसंद किया जाता है। इस किरदार के चलते उनकी एक अलग ही फैन फॉलोइंग भी रही है।
Published: undefined
असरानी ने कई फिल्मों में लीड रोल भी किए हैं जैसे चला मुरारी हीरो बनने जिसे उन्होंने डायरेक्ट भी किया था और लिखा भी था। उन्होंने सलाम मेमसाब फिल्म भी डायरेक्ट की थी। गुजराती सिनेमा में भी उन्होंने अपना कमाल दिखाया है। असरानी के निधन से बॉलीवुड को बड़ा झटका लगा है। असरानी आने वाले दिनों में कई फिल्मों में नजर आने वाले थे। जिन फिल्मों में वह नजर आने वाले थे वे दोनों अक्षय कुमार की ही थीं और प्रियदर्शन उसे बना रहे थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined