हालात

सुशांत के भाई ने देर से एफआईआर का कारण बताया, सदमे में था परिवार, उबरने पर लिया फैसला

पटना के रहने वाले सुशांत सिंह ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में 14 जून को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और अब तक कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है, जिनमें महेश भट्ट, संजय लीला भंसाली जैसी बड़ी हस्तियां शामिल हैं।

फाइल फोटोः सोशल मीडिया
फाइल फोटोः सोशल मीडिया 

बिहार के रहने वाले दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में पटना में उनके पिता के के सिंह द्वारा दर्ज प्राथमिकी के बाद सुशांत के चचेरे भाई ने देर से एफआईआर का कारण बताया है। सुशांत के चचेरे भाई और छातापुर के पूर्व विधायक नीरज कुमार सिंह ने बताया परिवार सदमे से अब जाकर थोड़ा उबरा है, तब एफआईआर किया गया। उन्होंने कहा कि घटना के बाद कुछ बातें पता चलीं, तो प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Published: undefined

बीजेपी के पूर्व विधायक नीरज सिंह ने कहा, "घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में था, अब जब कुछ उबरा है, तब कई बातें सामने आईं, जिसके बाद पटना के राजीवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस की टीम मुंबई भी गई है और जांच कर रही है।" उन्होंने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग करने वालों का स्वागत करते हुए कहा कि जो भी मांग कर रहे हैं, उनका स्वागत है। हालांकि उन्होंने पुलिस पर भरोसे के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि “विश्वास है, तभी तो प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।”

Published: undefined

गौरतलब है कि पटना के राजीवनगर थाना में सुशांत के पिता के के सिंह द्वारा दर्ज प्राथमिकी में सुशांत की दोस्त रिया चक्रवर्ती के अलावे इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरिंडा, श्रुति मोदी और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, बेइमानी, बंधक बनाकर रखने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। प्राथमिकी में रिया पर सुशांत के एटीएम कार्ड, पासवर्ड, बैंक से जुड़े दस्तावेज ले जाने का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि रिया ने सुशांत के रुपये गबन कर लिए।

Published: undefined

पटना के रहने वाले सुशांत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में 14 जून को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत काफी कम समय में बॉलीवुड में सफल अभिनेताओं में शामिल हो चुके थे। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर बनी फिल्म 'एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' में इनकी भूिमका काफी चर्चित रही थी।

सुशांत की आत्महत्या को लेकर कई संगठनों और राजनीतिक दलों ने इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की है। हालांकि, मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और अब तक कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है, जिनमें महेश भट्ट, संजय लीला भंसाली, आदित्य चोपड़ा और करण जौहर की कंपनी के मैनेजर जैसी बड़ी हस्तियों से पूछताछ हो चुकी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को कांग्रेस की 'वोट चोर गद्दी छोड़ महारैली', वेणुगोपाल बोले- लोकतंत्र पर हमला, हम नहीं रहेंगे चुप

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली में सुबह से धुंध की चादर, अक्षरधाम इलाके में 422 पहुंचा AQI, सांस लेना मुश्किल

  • ,
  • तनातनी-खींचतान के बाद मिले ट्रंप-ममदानी, व्हाइट हाउस में मुलाकात, 'अच्छे काम' के लिए न्यूयॉर्क के मेयर पर जताया भरोसा

  • ,
  • दूसरा टेस्ट: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, पंत की कप्तानी में दो बदलावों के साथ उतरा भारत

  • ,
  • दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी, सांस लेना मुश्किल, ‘बेहद खराब’ श्रेणी में हवा, कई इलाकों में AQI 400 पार