महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार में बुधवार तड़के एक चार मंजिला अवैध इमारत का पिछला हिस्सा गिर गया। इस हादसे में अब तक मां-बेटी समेत 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद से राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है।
जानकारी के मुताबिक, घटना बुधवार रात करीब 12:05 बजे रमाबाई अपार्टमेंट में हुई। मलबे से अब तक 6 शव बरामद किए गए, जबकि बाकी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि अब तक 17 लोगों के बारे में जानकारी मिली है, जिनमें 14 मृत, एक गंभीर घायल और दो को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।
Published: undefined
हादसे की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 5वीं बटालियन की दो टीमें मौके पर तैनात की गई हैं। पालघर की जिला कलेक्टर इंदु रानी जाखड़ ने कहा कि मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका है। वहीं, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विवेकानंद कदम ने बताया कि जिस चॉल पर इमारत गिरी, वह घटना के समय खाली थी। एहतियातन आसपास की सभी चॉलों को खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।
2012 में निर्मित रमाबाई अपार्टमेंट में कुल 50 फ्लैट थे, जिनमें से ढहे हुए हिस्से में 12 अपार्टमेंट शामिल थे। वसई विरार नगर निगम (वीवीएमसी) के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि यह इमारत अवैध थी। नगर निगम की शिकायत पर पुलिस ने बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया है।
Published: undefined
मलबा हटाने के काम में देरी का मुख्य कारण यह रहा कि हादसे वाला इलाका बेहद संकरा और भीड़भाड़ वाला था। शुरुआत में निगम और एनडीआरएफ की टीमों को हाथ से मलबा हटाना पड़ा। वीवीएमसी के सहायक आयुक्त गिलसन गोंसाल्वेस ने बताया कि अब भारी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का काम युद्धस्तर पर जारी है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined