हालात

शाहीन बाग में 'बुलडोजर एक्शन'! विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, MLA अमानतुल्लाह भी मौके पर मौजूद

मौके पर मौजूद लोगों का आरोप है की एमसीडी बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है। लोगों ने सवाल किया है कि ये कार्रवाई उसी समय क्यों कि गई जब एमसीडी का टर्म खत्म होने वाला है।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन 

दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में अतिक्रमण हटाने का काम विरोध के कारण अभी शुरू नहीं हो सका है। कुछ स्थानीय नेता और लोग वहां पहुंचे और MCD के बुलडोजर के आगे बैठ गए। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ने उन लोगों को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए लोगों में कांग्रेस के कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे। वहीं मौके पर आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान भी पहुंच गए हैं। अमानतुल्लाह खान खान का कहना है कि एमसीडी बताएं कि आखिर अतिक्रमण है कहां? क्योंकि जहां बुलडोजर कार्रवाई करने जा रहा है वो वैध है।

मौके पर मौजूद लोगों का आरोप है की एमसीडी बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है। लोगों का आरोप है कि ये कार्रवाई उसी समय क्यों कि गई जब एमसीडी का टर्म खत्म होने वाला है।

Published: undefined

इससे पहले एक न्‍यूज चैनल से बातचीत में इलाके के निगम पार्षद वाजिद खान ने कहा कि 'जिसे एनक्रोचमेंट का नाम दिया जा रहा है, इस रोड पर कोई एनक्रोचमेंट नहीं हैं। लोगों ने अपने प्‍लॉट छोड़कर पीछे सीढ़‍ियां बना रखी हैं।' खान ने कहा कि अगर किसी ने गलत किया है तो उसे तोड़ दें। पार्षद ने कहा कि अगर एमसीडी किसी के साथ गलत करती है तो हम विरोध करेंगे। उन्‍होंने भाजपा पर एमसीडी चुनाव से पहले राजनीति चमकाने का आरोप लगाया।

स्थानीय पार्षद ने एमसीडी के अभियान के बारे में पूछने पर कहा, '12 बजे दुकान खुलती है, वह खुलकर रहेगी। ऐसी अफवाहों से काम नहीं चलेगा। कार्रवाई उन लोगों पर की जाए, जिन्होंने अवैध कब्जा किया हुआ है। यहां सभी लोगों की दुकानें वैध हैं। किसी ने रोड के ऊपर मकान नहीं बनाया हुआ है। अवैध कहते हुए किसी का घर तोड़ते हो तो 80 पर्सेंट दिल्ली अवैध है। ऐसे तो पूरी दिल्ली को तोड़ दिया जाना चाहिए।'

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined