हालात

दलितों, गरीबों के लिए बुलडोजर और अडानी के लिए मुफ्त जमीन, यही है गुजरात मॉडल: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी को साफ पता है कि वे असली जनादेश के जरिये सरकार नहीं बना सकते। उनकी सरकार चोरी से और संस्थाओं पर कब्जा कर बनती है। इसलिए वे गरीबों के अधिकार छीन लेते हैं, और देश की संपत्ति को अपने कुछ अरबपति मित्रों को सौंप देते हैं।

दलितों, गरीबों के लिए बुलडोजर और अडानी के लिए मुफ्त जमीन, यही है गुजरात मॉडल: राहुल गांधी
दलितों, गरीबों के लिए बुलडोजर और अडानी के लिए मुफ्त जमीन, यही है गुजरात मॉडल: राहुल गांधी फोटोः सोशल मीडिया

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को गुजरात के गांधीनगर में गरीबों की बस्ती उजाड़ने पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि दलितों, पिछड़ों और गरीबों के लिए बुलडोजर, जबकि अडानी के लिए हजारों एकड़ जमीन मुफ्त में या मात्र 1 रुपये की। यही है गुजरात मॉडल।

Published: undefined

राहुल गांधी ने गुजरात के गांधीनगर की पेथापुर झुग्गी बस्ती में 400 घरों को ढहाए जाने का जिक्र करते हुए इसे ‘गुजरात मॉडल’ करार दिया और कहा कि इसे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पूरे देश में लागू करना चाहती है। उन्होंने ढहाए गए घरों का एक वीडियो साझा करते हुए सत्तारूढ़ बीजेपी पर पूंजीपतियों को हजारों एकड़ जमीन मुफ्त देने का आरोप लगाया।

Published: undefined

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि ‘गुजरात मॉडल साफ है- दलितों, पिछड़ों और गरीबों के लिए बुलडोजर, जबकि अडानी को हजारों एकड़ जमीन मुफ्त या सिर्फ एक रुपये में।’’ उन्होंने कहा कि गांधीनगर की पेथापुर बस्ती में 400 से अधिक परिवारों के घर 'अवैध' बताकर उजाड़ दिए गए, जबकि उनके पास बिजली के बिल, टैक्स रसीदें, राशन कार्ड, आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र जैसे वैध पहचान और रिकॉर्ड मौजूद थे।’’

Published: undefined

उन्होंने दावा किया कि गुजरात ही नहीं, दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह की तोड़फोड़ की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि कई मामलों की तरह गांधीनगर में भी लोगों के पास अदालतों द्वारा दिए गए स्थगन आदेश मौजूद थे। इसके बावजूद तोड़फोड़ की कार्रवाई हुई।

Published: undefined

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘बीजेपी को साफ पता है कि वे असली जनादेश के जरिये सरकार नहीं बना सकते। उनकी सरकार चोरी से और संस्थाओं पर कब्ज़ा कर बनती है। इसलिए वे गरीबों के अधिकार छीन लेते हैं, और देश की संपत्ति को अपने कुछ अरबपति मित्रों को सौंप देते हैं।’’ उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र जनता के अधिकारों के लिए है, और उनके लिए ही चलेगा और बीजेपी एवं उसके मित्रों की देश से चोरी हम चलने नहीं देंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined