हालात

बिहार के साथ 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का भी ऐलान, 11 नवंबर को डाले जाएंगे वोट

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नगरोटा विधानसभा सीट पर, राजस्थान की अंटा, झारखंड की घाटशिला, तेलंगाना की जुबली हिल्स, पंजाब की तरनतारन, मिजोरम की डम्पा और ओडिशा की नुआपाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे।

बिहार के साथ 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का भी ऐलान, 11 नवंबर को डाले जाएंगे वोट
बिहार के साथ 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का भी ऐलान, 11 नवंबर को डाले जाएंगे वोट फोटोः सोशल मीडिया

भारतीय निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की भी आज घोषणा कर दी। इन राज्यों में 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही मतगणना होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, झारखंड, तेलंगाना, पंजाब, मिजोरम और ओडिशा में उपचुनाव होंगे। जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नगरोटा विधानसभा सीट पर, राजस्थान की अंटा, झारखंड की घाटशिला, तेलंगाना की जुबली हिल्स, पंजाब की तरनतारन, मिजोरम की डम्पा और ओडिशा की नुआपाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे।

Published: undefined

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को घोषणा की कि उपचुनाव के लिए 13 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ओडिशा की नुआपाड़ा और जम्मू-कश्मीर की नगरोटा और बडगाम सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर होगी। बाकी अन्य सीटों के लिए आखिरी तारीख 21 अक्टूबर होगी। 7 सीटों के लिए नामांकन वापस लेने की तारीख 24 अक्टूबर होगी, जबकि राजस्थान की अंटा सीट पर 27 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिया जा सकता है।

Published: undefined

जम्मू-कश्मीर की बडगाम सीट उमर अब्दुल्ला के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को बडगाम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया और गांदरबल से ही विधायक रहने का निर्णय लेते हुए साफ कर दिया है कि वह अपने पुश्तैनी निर्वाचन क्षेत्र से अब बाहर जाकर चुनाव नहीं लड़ेंगे। वहीं अदालत द्वारा सजा होने के बाद कंवर लाल मीणा को अयोग्य घोषित कर दिया गया, जिससे उनकी विधानसभा सदस्यता चली गई। इसकी वजह से राजस्थान का अंटा विधानसभा क्षेत्र रिक्त हो गया।

Published: undefined

बाकी 6 सीटें विधायकों के निधन के कारण रिक्त थीं। रामदास सोरेन के निधन से झारखंड की घाटशिला, मगंती गोपीनाथ के निधन से तेलंगाना की जुबली हिल्स, डॉ. कश्मीर सिंह सोहल के निधन से पंजाब की तरनतारन सीट, लालरिंतलुआंगा सैला के निधन से मिजोरम की डम्पा और राजेंद्र ढोलकिया के निधन से ओडिशा का नुआपाड़ा विधानसभा क्षेत्र रिक्त हो गया था, जिसके चलते इन सीटों पर चुनाव कराना पड़ रहा है।

Published: undefined

इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि बिहार की सभी 243 सीट पर दो चरण में चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए 6 नवंबर को और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं, चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को जारी होंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर आयोग ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव में हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही फेक न्यूज पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined