हालात

CBSE 10वीं बोर्ड के नतीजे घोषित, 91.46% छात्र हुए पास, ऐसे देखें रिजल्ट

छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर नतीजे देख सकते हैं। इस बार सीबीएसई के नतीजे UMANG ऐप के जरिए भी देखें जा सकते हैं। इसके लिए आपको प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउलवोड कर अपनी जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

सीबीएसई 10वीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर रिजल्ट घोषित होने की जानकारी दी। इस बार कुल 91.46 फीसदी छात्र पास हुए हैं। 93.31 फीसदी लड़कियां और 90.14 लड़के पास हुए हैं। त्रिवेंद्रम, चेन्नई और बेंगलुरू टॉप तीन जोन हैं, जहां का सबसे अच्छा रिजल्ट आया है। इस बार 10वीं क्लास में के करीब 18 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठे थे।

Published: 15 Jul 2020, 1:35 PM IST

छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर नतीजे देख सकते हैं। इस बार सीबीएसई के नतीजे UMANG ऐप के जरिए भी देखें जा सकते हैं। इसके लिए आपको प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउलवोड कर अपनी जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी।

Published: 15 Jul 2020, 1:35 PM IST

उधर, रिजल्ट घोषणा के बाद सीबीएसई की वेबसाइट क्रैश हो गई है। छात्रों को रिजल्ट चेक करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बतया जा रहा है कि एक साथ वेबसाइट पर बड़ी संख्या में छात्रों के रिजल्ट देखने कि वजह से वेबसाइट क्रैश हुई है, जिसे ठीक किया जा रहा है।

Published: 15 Jul 2020, 1:35 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 15 Jul 2020, 1:35 PM IST