उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक दूध व्यापारी की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना का पता चलने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या के विरोध में राजमार्ग जाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
पुलिस के अनुसार, घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत संतोषपुर गांव के पास बाघू रोड पर 28 वर्षीय विपिन उर्फ गोंदू को उस समय निशाना बनाया गया जब वह अपने घर लौट रहा था। हमले में व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई।
Published: undefined
घटना की आज सुबह जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।
बागपत के अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सुबह सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है और जांच जारी है।
अधिकारियों के अनुसार, काफी प्रयासों के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया गया है और वर्तमान में क्षेत्र में शांति है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined