हालात

जहरीले कचरे को लेकर MP के पीथमपुर में बवाल, 2 युवकों ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस का लाठीचार्ज

विरोध में शामिल दो युवकों ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। फिलहाल उन्हें इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

मध्यप्रदेश के धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में भोपाल से लाए गए यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर बवाल देखने को मिला है। लोगों का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। हंगामा कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। वहीं, विरोध में शामिल दो युवकों ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। फिलहाल उन्हें इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें, शुक्रवार सुबह से ही पीथमपुर के बाजार बंद हैं। चाय पानी की दुकानें बंद रखकर रहवासियों ने इस बंद को समर्थन दिया है। यहां छोटी-छोटी दुकानें भी बंद हैं।

Published: undefined

आपको बता दें, भोपाल गैस कांड के 40 साल बाद यूनियन कार्बाइड कारखाने का 337 टन जहरीला कचरा गुरुवार तड़के इंदौर के पास स्थित पीथमपुर की एक औद्योगिक अपशिष्ट निपटान इकाई में पहुंचा दिया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जहरीले अपशिष्ट को 12 सीलबंद कंटेनर ट्रकों में भोपाल से 250 किलोमीटर दूर धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र की अपशिष्ट निपटान इकाई में भेजा गया। एक निजी कंपनी द्वारा संचालित इस यूनिट के आस-पास बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Published: undefined

गौरतलब है कि भोपाल में 2-3 दिसंबर 1984 की दरमियानी रात यूनियन कार्बाइड कारखाने से अत्यधिक जहरीली मिथाइल आइसोसाइनेट (MIC) गैस का रिसाव हुआ था। इससे कम से कम 5,479 लोग मारे गए थे और हजारों लोग अपंग हो गए थे। इसे दुनिया की सबसे बड़ी औद्योगिक आपदाओं में से एक माना जाता है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined