हालात

इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के बाहर हंगामा, भीड़ ने गेट फांदने की कोशिश की, पाक पर सुरक्षा हटाने का आरोप

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर आतंकी हमले में 27 पर्यटक मारे गए। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के यूनिट द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली है। इंटेलिजेंस का दावा है कि आतंकी सैफुल्लाह खालिद पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड है।

इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के बाहर हंगामा, भीड़ ने गेट फांदने की कोशिश की, पाक पर सुरक्षा हटाने का आरोप
इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के बाहर हंगामा, भीड़ ने गेट फांदने की कोशिश की, पाक पर सुरक्षा हटाने का आरोप फोटोः सोशल मीडिया

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के सिंधु जल समझौता स्थगित करने के फैसले से तिलमिलाए पाकिस्तान के एनएससी बैठक में कई फैसले लेने के बाद पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भारतीय हाई कमीशन के बाहर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ ने जमकर हंगामा किया है। इस दौरान कुछ लोगों ने भारतीय उच्चायोग का गेट फांदने की भी कोशिश की और भारत विरोधी नारे लगाए। आरोप लग रहे हैं कि पाकिस्तान ने जानबूझकर भारतीय हाई कमीशन के बाहर से सुरक्षा हटा ली है।

Published: undefined

इससे पहले इस्लामाबाद में पीएम शाहबाज शरीफ की अध्यक्षता में नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की बैठक हुई। इसमें पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच सभी द्विपक्षीय समझौते स्थगित करने का ऐलान किया। इसमें 1972 का शिमला समझौता भी शामिल है। पाकिस्तान ने कहा कि अगर भारत सिंधु जल समझौते को रोकता है तो इसे एक्ट ऑफ वॉर यानी जंग की तरह माना जाएगा। साथ ही पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइंस के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने के साथ ही वाघा सीमा चौकी को भी बंध करने का फैसला लिया है।

Published: undefined

इससे पहले भारत सरकार ने बुधवार देर रात पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक साद अहमद वराइच को दिल्ली में तलब किया और उनके सैन्य राजनयिकों के खिलाफ 'पर्सोना नॉन ग्राटा' का आधिकारिक नोट सौंपा। उन्हें एक सप्ताह के भीतर भारत छोड़ना होगा। 'पर्सोना नॉन ग्राटा' का मतलब 'अवांछनीय व्यक्ति' है। यह एक लैटिन शब्द है। इसका उपयोग ऐसे व्यक्ति के लिए किया जाता है, जिसे किसी देश में रहने या आने की अनुमति नहीं है। यह आमतौर पर डिप्लोमैटिक मामलों में इस्तेमाल किया जाता है।

Published: undefined

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर आतंकी हमले में 27 पर्यटक मारे गए। घटना बैसरन घाटी की है। यह पहलगाम शहर से 6 किलोमीटर दूर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने कुछ लोगों से नाम पूछा और फिर गोली मार दी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के यूनिट द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। इंटेलिजेंस का दावा है कि TRF आतंकी सैफुल्लाह खालिद पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined