छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के दो जवान घायल हो गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी है। विस्फोट उस समय हुआ जब CRPF की एक टीम बारसूर मार्ग पर अभियान पर थी। घटना वाली जगह जिले मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर है।
विस्फोट में घायल दो जवानों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल जवानों को प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर ले जाने की योजना बनाई जा रही है, ताकि उन्हें बेहतर चिकित्सा मिले।
Published: undefined
दंतेवाड़ा जिला, विशेष रूप से बस्तर इलाका, नक्सलवादी गतिविधियों के लिए जाना जाता है, जहां ऐसे आईईडी हमले समय-समय पर होते रहते हैं। सुरक्षा बलों को जंगलों और ग्रामीण इलाकों में आईईडी का सामना करना पड़ता है।
आईईडी विस्फोट के बाद स्थानीय पुलिस नेतृत्व और जिला प्रशासन ने इलाके में पैनी निगरानी बढ़ा दी है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined