हालात

स्कूल बंद करना PDA समाज के खिलाफ BJP की एक बहुत बड़ी साजिशः अखिलेश यादव

अखिलेश ने कहा कि इसका दूसरा मकसद है कि इन स्कूलों में बनने वाले बूथ न बन पाएं जिससे पीडीए समाज वोट न डाल सके। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी का ये सामाजिक-मानसिक और राजनीतिक षड्यंत्र हम कभी सफल नहीं होने देंगे। बीजेपी जाए तो शिक्षा आए!

स्कूल बंद करना PDA समाज के खिलाफ BJP की एक बहुत बड़ी साजिशः अखिलेश यादव
स्कूल बंद करना PDA समाज के खिलाफ BJP की एक बहुत बड़ी साजिशः अखिलेश यादव फोटोः सोशल मीडिया

समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि राज्य की जनता समझ गयी है कि स्कूल बंद करना दरअसल पीडीए समाज के खिलाफ बीजेपी की एक बहुत बड़ी साजिश है।

Published: undefined

अखिलेश यादव ने शनिवार को 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “यूपी की जनता समझ गई है कि स्कूल बंद करना दरअसल पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाज के खिलाफ बीजेपी की एक बहुत बड़ी साजिश है, जिससे एक तरफ पीडीए समाज के लोग पढ़ न पाएं और मानसिक रूप से बीजेपी का विरोध न कर पाएं। दूसरी तरफ इन स्कूलों में बनने वाले बूथ न बन पाएं जिससे पीडीए समाज वोट न डाल सके।” उन्होंने आगे कहा, “बीजेपी का ये सामाजिक-मानसिक और राजनीतिक षड्यंत्र हम कभी सफल नहीं होने देंगे। बीजेपी जाए तो शिक्षा आए!”

Published: undefined

बाद में एसपी मुख्यालय की ओर से जारी एक बयान में अखिलेश यादव ने कहा, “समाजवादी पार्टी का पीडीए पाठशाला का अभियान जारी है।” उन्होंने आरोप लगाया कि “बीजेपी सरकार के एजेंडे में शिक्षा, नौकरी, रोजगार नहीं है। बीजेपी की 'डबल इंजन' की सरकार हर मोर्चे पर फेल है। शिक्षार्थी और शिक्षक सड़क पर आंदोलन करने पर मजबूर है।” उन्होंने कहा, “बीजेपी सरकार नौजवानों का वर्तमान और भविष्य दोनों बर्बाद करने की दोषी है। इस सरकार ने देश के युवाओं को धोखा दिया है।”

Published: undefined

अखिलेश यादव ने कहा कि विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के परीक्षार्थी लम्बे समय से परीक्षाओं का इंतजार कर रहे है। युवाओं का शोषण चरम पर है। इस सरकार में युवा डिलीवरी ब्वॉय बनकर रह गया है। शिक्षा विभाग में शिक्षकों के बड़ी संख्या में पद खाली है। सरकार स्कूलों की संख्या कम कर पद समाप्त करना चाहती है। अन्य विभागों में भी बड़ी संख्या में पद खाली है। बीजेपी सरकार ने नौजवानों को सरकारी नौकरी देने के बजाय उन्हें आउटसोर्सिंग के जरिए काम पर लगाकर आरक्षण समाप्त करने की साजिश की है। सचमुच उनका भविष्य बर्बाद कर दिया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined