हालात

उत्तराखंड के थराली में बादल फटने से भीषण तबाही, कई मकान-दुकान क्षतिग्रस्त, रास्ते बंद, राहत-बचाव कार्य जारी

तहसील परिसर, एसडीएम आवास और कई घरों में मलबा घुस गया है। तहसील परिसर में खड़ी कई गाड़ियां मलबे में दब गईं। कस्बे की सड़कों पर इतना मलबा भर गया है।

फोटो: @chamolipolice
फोटो: @chamolipolice 

उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली में बीती रात बादल फटने से भीषण तबाही मची है। थराली कस्बे, आसपास के गांवों और बाजारों को भारी नुकसान पहुंचा है। भारी बारिश और मलबे की वजह से कई घर, दुकान और सड़कें तबाह हो गई हैं। प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

Published: undefined

एक युवती की मौत

तहसील परिसर, एसडीएम आवास और कई घरों में मलबा घुस गया है। तहसील परिसर में खड़ी कई गाड़ियां मलबे में दब गईं। कस्बे की सड़कों पर इतना मलबा भर गया कि वह तालाब जैसी नजर आने लगीं हैं। पास के सागवाड़ा गांव में मलबे की वजह से एक युवती की दबकर मौत हो गई।

Published: undefined

DM ने दी तबाही की जानकारी

चमोली के एडीएम विवेक प्रकाश ने कहा, "बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है। 20 वर्षीय महिला कविता दब गई हैं। जोशी नाम का एक व्यक्ति लापता है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बीती रात ही मौके पर पहुंच गई थीं। बाढ़ के कारण सड़क बंद हो गई है और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन राहत कार्यों में जुटा हुआ है। इसके अलावा हमने राहत शिविर भी लगाए हैं। जिलाधिकारी सुबह-सुबह ही मौके के लिए रवाना हो गए थे और वहां राहत कार्य जारी है।"

Published: undefined

रास्ते बंद होने से बढ़ी मुश्किलें

भारी बारिश और मलबे की वजह से थराली-ग्वालदम मार्ग मिंग्गदेरा के पास बंद हो गया है। थराली-सागवाड़ा मार्ग भी बाधित है। इन दोनों मार्गों के बंद होने से क्षेत्र में आवाजाही ठप हो गई है। ऐसे में स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्रशासन ने राहत और बचाव कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए हैं। SDRF की टीम घटनास्थल पर मौजूद है। राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO) की टीम मिंग्गदेरा के पास सड़क खोलने में जुटी है, ताकि यातायात और राहत कार्यों को जल्द सुचारू किया जा सके।

Published: undefined

स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद किए गए

जिला प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए थराली तहसील के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी डॉक्टर संदीप तिवारी ने बताया कि पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार मौके पर मौजूद हैं और राहत और बचाव कार्य में तेजी से जुटी हुई हैं।

Published: undefined

उत्तराखंड के सीएम ने क्या कहा?

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, "बीती रात चमोली जिले के थराली क्षेत्र में बादल फटने की दुखद सूचना प्राप्त हुई। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस मौके पर पहुंच गई है और राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। इस संबंध में मैं लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और व्यक्तिगत रूप से हालात पर नजदीकी नजर बनाए हुए हूं। मैं भगवान से सभी की कुशलता की प्रार्थना करता हूं।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined