हालात

दिल्ली-NCR में पर ठंड और कोहरे का कहर, प्रदूषण ने भी जीना किया मुहाल, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया

दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने कल के लिए भी कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images Hindustan Times

पहाड़ों में बर्फबारी हो रही है, इसका असर दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिल रहा है। दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ गई है। तापमान गिरने के साथ ही कोहरे छा रहा है। मौसम विभाग ने कल के लिए भी कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है। 

Published: undefined

मौसम विभाग के मुताबिक, आज सुबह नजफगढ़ में न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, आया नगर में 5.4, लोधी रोड में 7.0, पालम में 7.4 और रिज में 7.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। वहीं आज सुबह के समय कोहरे ने वाहनों की रफ्तार कम कर दी। मौसम विभाग ने आज और कल के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली के कुछ हिस्सों और नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम जैसे आसपास के इलाकों में गुरुवार को घने कोहरे की चादर छाई हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में आज भी धुंध की मोटी परत छाई रही, जिससे दृश्यता प्रभावित हुई है। इस बीच उत्तर भारत के अन्य हिस्से भी कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं

Published: undefined

दूसरी ओर राजधानी दिल्ली के अधिकांश और अधिकतर इलाकों में एक्यूआई लेवल 400 से ऊपर 500 के बीच में बना हुआ है। अलीपुर में 450, आनंद विहार में 478, अशोक विहार में 472, बवाना में 454, बुराड़ी क्रॉसिंग में 473, मथुरा रोड में 467, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 451,डीटीयू में 459, द्वारका सेक्टर 8 में 460, आईटीओ में 475, जहांगीरपुरी में 478, जवाहरलाल नेहरू स्टेशन में 447, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 458, मंदिर मार्ग में 444, मुंडका में 458, नजफगढ़ में 404, नरेला में 441, नेहरू नगर में 485, नॉर्थ कैंपस डीयू में 445, ओखला फेस 2 में 467, पटपड़गंज में 468, पंजाबी बाग में 476, पूषा में 438, आरके पुरम में 457, रोहिणी में 470, सिरी फोर्ट में 466, सोनिया विहार में 463, श्री अरविंदो मार्ग में 419, विवेक विहार में 475, वजीरपुर में 482 को बना हुआ है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined