
देश में नवंबर के आखिरी हफ्ते के साथ ही मौसम तेजी से करवट ले रहा है। दिन में हल्की धूप के बावजूद शाम ढलते ही तापमान नीचे गिरने लगा है। कई राज्यों में ठंड की शुरुआत हो चुकी है, जबकि कुछ इलाकों में कोहरे ने भी दस्तक दे दी है। इस बीच मौसम विभाग ने एक नए चक्रवाती सिस्टम के बनने की चेतावनी दी है, जो अगले कुछ दिनों में गंभीर रूप ले सकता है।
Published: undefined
मलेशिया और स्ट्रेट ऑफ मलक्का के पास मौजूद निम्न दबाव का क्षेत्र अब तेजी से सक्रिय हो रहा है। आईएमडी के मुताबिक, इसके साथ जुड़ा साइक्लोनिक सर्कुलेशन करीब 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक पहुंच चुका है।
Published: undefined
अगले 24 घंटे में दक्षिण अंडमान सागर पर डिप्रेशन बनेगा
और 48 घंटे के भीतर यह चक्रवाती तूफान का रूप लेकर दक्षिण बंगाल की खाड़ी में तेज हो जाएगा
यह सिस्टम तटीय राज्यों के मौसम को अगले कुछ दिनों तक पूरी तरह प्रभावित करेगा।
Published: undefined
नए चक्रवात के असर से दक्षिण भारत में तेज बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है।
तमिलनाडु
25 से 27 नवंबर: भारी बारिश
28, 29 और 30 नवंबर: बहुत भारी बारिश का अलर्ट
केरल और माहे
26 नवंबर तक कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना
तटीय आंध्र प्रदेश और यनम
29 और 30 नवंबर को तेज बारिश के आसार
मौसम विभाग ने निचले इलाकों में जलभराव, समुद्र में ऊंची लहरों और हल्की हवाओं की चेतावनी पहले ही जारी कर दी है।
Published: undefined
दिल्ली का मौसम भी बीते कुछ दिनों से बदल गया है। सोमवार को न्यूनतम तापमान फिर से 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। दिन में धूप खिलने के बावजूद अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहा।
सबसे बड़ी चिंता यह है कि रात के समय हवा की गति बेहद धीमी होने के कारण प्रदूषण और घना हो रहा है। AQI लगातार गंभीर श्रेणी के करीब बना हुआ है और विशेषज्ञों के अनुसार अगले एक हफ्ते तक राहत की उम्मीद नहीं है।
Published: undefined
उत्तर प्रदेश में भी मौसम तेजी से पलट रहा है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, तापमान में गिरावट का दौर अगले 48 घंटे तक जारी रहने वाला है।
मौजूदा तापमान
कई जिलों में पारा 10°C से नीचे पहुंच गया है:
बाराबंकी: 9°C
कानपुर नगर: 9°C
इटावा: 9°C
मेरठ: 9°C
मुजफ्फरनगर: 9.8°C
बरेली: 9.9°C
26–28 नवंबर के दौरान सुबह के समय हल्का–घना कोहरा देखने को मिल सकता है।
Published: undefined
बिहार में दिन साफ रहने के बावजूद रातें ठंडी होने लगी हैं। पिछले 24 घंटों में गोपालगंज, बेगूसराय समेत कम-से-कम 10 शहरों में घना कोहरा दर्ज किया गया।
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 3–4 दिनों में ठंड और तेज हो सकती है और सुबह का कोहरा बढ़ सकता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined