हालात

बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' का समापन: राहुल गांधी बोले- 'यह चोरी सिर्फ वोटों की नहीं, अधिकारों की है'

राहुल गांधी ने कहा कि 'वोटर अधिकार यात्रा' की क्रांति बिहार से शुरू होकर पूरे देश में फैल जाएगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा और लोकसभा चुनाव में “बीजेपी ने चुनाव चुराए”, लेकिन बिहार में ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

बिहार में कांग्रेस की 'वोटर अधिकार यात्रा' का आज आखिरी दिन है। आज छपरा से यात्रा शुरू हुई यातारा आरा पहुंची। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आरा में जनसभा को संबोधित करते हुए चुनावी अनियमितताओं पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार से शुरू हुई यह यात्रा अब पूरे देश में फैलने वाली है और "यह चोरी केवल वोटों की नहीं, बल्कि अधिकारों की है।" राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि "पीएम मोदी और आरएसएस आदानी-अंबानी की सरकार चलाते हैं।" उन्होंने कहा कि बिहार में एक भी वोट चोरी नहीं होने देंगे।

Published: undefined

'बिहार से उठी आवाज अब देशभर गूंजेगी'

राहुल गांधी ने कहा कि 'वोटर अधिकार यात्रा' की क्रांति बिहार से शुरू होकर पूरे देश में फैल जाएगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा और लोकसभा चुनाव में “बीजेपी ने चुनाव चुराए”, लेकिन बिहार में ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।

Published: undefined

'एक भी वोट चोरी नहीं होने देंगे'

आरा की जनसभा में राहुल गांधी ने दोहराया कि उनकी प्राथमिकता मतदाता सूची की शुचिता और हर नागरिक के मताधिकार की रक्षा है। उन्होंने कहा, "हम बिहार में एक भी वोट चोरी नहीं होने देंगे। जो उन्होंने महाराष्ट्र, हरियाणा और लोकसभा में किया, वह यहां नहीं होने देंगे।"

Published: undefined

"ये सिर्फ वोट नहीं, अधिकारों की चोरी है"

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा, "वोटर अधिकार यात्रा’ महज एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक अधिकारों की सुरक्षा का राष्ट्रव्यापी आंदोलन है। उन्होंने कहा, “यह चोरी सिर्फ वोटों की नहीं, आपके अधिकारों की है।"

Published: undefined

'पीएम मोदी-RSS आदानी-अंबानी की सरकार चलाते हैं'

जनसभा में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि “पीएम मोदी और आरएसएस आदानी–अंबानी की सरकार चलाते हैं।" उन्होंने समर्थकों से अपील की कि वे ‘वोट चोरी’ के खिलाफ संगठित होकर लोकतंत्र की रक्षा करें।

Published: undefined

"बिहार की जनता ने संदेश दे दिया" 

राहुल गांधी ने कहा कि बिहार की जनता का अभूतपूर्व समर्थन दिखा रहा है कि ‘वोटर अधिकार यात्रा’ लोगों के दिलों तक पहुंच गई है और इसका असर राज्य सीमाओं से आगे भी दिखाई दे रहा है।

Published: undefined

तेजस्वी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने जनसभ को संबोधित करते हुए कहा, "बिहार के लोगों का वोट चोरी किया जा रहा है। नरेंद्र मोदी बिहार के लोगों को ठगना चाहते हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि यह बिहार है। यहां पान के साथ चूना भी लगाया जाता है।"

उन्होंने कहा, "बीजेपी वाले आपके अधिकार छीनना चाहते हैं, लेकिन हमें मिलकर वोट के अधिकार के लिए लड़ना है। हमें बिहार में बदलाव लाना है और महागठबंधन की सरकार बनानी है।"

Published: undefined

केंद्र सरकार पर बरसे अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी आय यात्रा में शामिल हुए। आरा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "नरेंद्र मोदी, जो कभी पूरे देश को डराया करते थे, आजकल ट्रंप से डर रहे हैं। अमेरिका ने भारत पर टैरिफ लगा दिए हैं, जिससे सभी कारोबारियों पर संकट आ गया है, लेकिन बीजेपी वाले इन टैरिफ के बारे में बात तक नहीं कर रहे। अमेरिका ने भारत पर टैरिफ लगाए हैं और इसके साथ ही बीजेपी के चेहरे पर भी टैरिफ लगा दिए हैं।"वीआईपी पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी

Published: undefined

'बीजेपी कर रही 'वोट' चोरी'

वीआईपी पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी ने कहा, "बाबा साहेब के संविधान ने हमें वोट देने का अधिकार दिया है। लेकिन बीजेपी आपका 'वोट' चोरी कर रही है, जिसके खिलाफ हम सब लड़ रहे हैं। हमें एकजुट होकर 'वोट चोरी' को रोकना होगा।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined