हालात

कांग्रेस ने उदय भानु चिब को बनाया यूथ कांग्रेस का नया अध्यक्ष, श्रीनिवास के योगदान की पार्टी ने की सराहना

पार्टी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तत्काल प्रभाव से उदय भानु चिब को भारतीय युवा कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है। इसमें कहा गया कि पार्टी निर्वतमान अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी.के योगदान की सराहना करती है।

कांग्रेस ने उदय भानु चिब को बनाया यूथ कांग्रेस का नया अध्यक्ष, श्रीनिवास के योगदान की पार्टी ने की सराहना
कांग्रेस ने उदय भानु चिब को बनाया यूथ कांग्रेस का नया अध्यक्ष, श्रीनिवास के योगदान की पार्टी ने की सराहना फोटोः @IYC

कांग्रेस ने रविवार को श्रीनिवास बी.वी. की जगह पर उदय भानु चिब को भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया। चिब अब तक आईवाईसी के महासचिव पद की जिम्मेदारी निभा रहे थे। वह जम्मू और कश्मीर प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

Published: undefined

चिब ने सोशल मीडिया मंच पर शुक्रवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ एक तस्वीर साझा की और लिखा, ‘‘मेरे नेता राहुल गांधी जी के साथ एक यादगार मुलाकात! सामाजिक न्याय के लिए आपका संघर्ष और दृढ़ता हम सभी के लिए प्रेरणा है।’’ चिब जम्मू के पलौरा के निवासी हैं और कांग्रेस नेता हरि सिंह चिब के बेटे हैं।

Published: undefined

पार्टी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तत्काल प्रभाव से उदय भानु चिब को भारतीय युवा कांग्रेस का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। साथ ही विज्ञप्ति में कहा गया कि पार्टी यूथ कांग्रेस के निर्वतमान अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी.के योगदान की सराहना करती है।

Published: undefined

श्रीनिवास गत पांच साल से अधिक समय तक भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रहे। उनका कार्यकाल यूथ कांग्रेस के लिए कई ऊंचाइयों से भरा रहा क्योंकि उनके कार्यकाल के दौरान संगठन ने युवाओं के कई मुद्दों पर सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। कोविड महामारी के दौरान भी उनके राहत कार्य मीडिया में प्रमुख चर्चा के विषय थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: बी सुदर्शन रेड्डी बोले- उपराष्ट्रपति का दायित्व राजनीतिक दायित्व नहीं है, यह उच्च संवैधानिक दायित्व है

  • ,
  • CPI सांसद ने जगदीप धनखड़ को लिखा पत्र, इस्तीफे और सार्वजनिक जीवन से गायब होने पर जताई चिंता

  • ,
  • TMC सांसदों ने स्पीकर ओम बिरला को लिखा पत्र, लोकसभा में बुधवार को BJP सांसदों के अमर्यादित आचरण की शिकायत की

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ट्रंप पर जुर्माना लगाने के फैसले का खारिज और पाक के सिंध में भारी बारिश से बढ़ी मुश्किलें

  • ,
  • कौन हो देश का उपराष्ट्रपति? संघ का वफादार स्वंयसेवक या फिर संविधान को समझने वाला सुप्रीम कोर्ट का रिटायर्ड जज