
आज रुपया में एक बार फिर से ऐतिहासिक गिरावट देखा गया। रुपया डॉलर के मुकाबले में पहली बार 91 के लेवल के पार दिखाई दिया। खास बात तो ये है कि सिर्फ 10 कारोबारी दिनों में ही डॉलर के मुकाबने में रुपया 90 से 91 की ओर चला गया। इसको लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा है। कांग्रेस ने कहा कि मोदी जी, देश जवाब मांग रहा है।
Published: undefined
आंकड़ों के अनुसार डॉलर के मुकाबले में रुपया पहली बार 2 नवंबर को 90 के पार गया था। . जानकारों की मानें तो डॉलर के मुकाबले में रुपया इसी महीने में 92 के लेवल को भी पार कर सकता है
Published: undefined
बीते दिनों समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर स्तर पर पहुंचने को बीजेपी सरकार की आर्थिक विफलता का सीधा सबूत बताया था। उन्होंने कहा था कि रुपए की ऐतिहासिक गिरावट यह स्पष्ट करती है कि अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार द्वारा पेश किए जा रहे आंकड़े और दावे पूरी तरह झूठे और मनगढ़ंत हैं।
Published: undefined
अखिलेश यादव ने रविवार को कहा था कि बीजेपी इस सच्चाई से इनकार नहीं कर सकती कि रुपए की गिरावट बेहद कमजोर और नाकाम सरकार की देन है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि रुपया गिरने और सरकार के बीच का अनूठा आर्थिक सिद्धांत बीजेपी की ही देन है, जिसके दुष्परिणाम आज पूरा देश भुगत रहा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined