हालात

ट्रैक्टर परेड में हिंसा की कांग्रेस ने की निंदा, कहा- पीएम छोड़ें ‘राजहठ’, निभाएं ‘राजधर्म’

कांग्रेस ने आज दिल्ली में किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा की कड़ी निंदा की है। साथ ही कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी से राजधर्म निभाने की अपील करते हुए बगैर किसी देरी के तीनों खेती विरोधी कानूनों को वापस लेने की मांग की है।

फाइल फोटोः पीटीआई
फाइल फोटोः पीटीआई 

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज दिल्ली में निकली किसानों की ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा और बवाल की कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता और महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बयान जारी कर कहा कि आज दिल्ली में हुई हिंसक और अराजक घटनाओं से कांग्रेस और पूरा देश क्षुब्ध है। लोकतंत्र में इस प्रकार की घटनाओं के लिए कोई स्थान नहीं।

Published: undefined

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि आंदोलनरत किसान संगठनों द्वारा खुद को इस अस्वीकार्य घटनाक्रम से अलग कर लेने का स्पष्ट वक्तव्य एक सही दिशा में उठाया कदम है। आंदोलनकारियों को अपने ध्येय को ध्यान में रखना होगा। अहिंसा और सत्याग्रह ही इस किसान-मजदूर आंदोलन की सबसे बड़ी कामयाबी रही है। हमें पूरी उम्मीद है कि किसान-मजदूर-गरीब का ये गठजोड़ शांतिपूर्ण और अहिंसक आंदोलन के रास्ते पर चल तीनों खेती विरोधी काले कानूनों की वापसी के लिए दृढ़ संकल्प रहेंगे।

Published: undefined

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का साफ मानना है कि ‘गण’ और ‘तंत्र’ के बीच पिछले 61 दिनों से जारी टकराव की स्थिति लोकतंत्र के लिए कतई सही नहीं है। संदेश साफ है कि देश का गण यानि जनता, शासनतंत्र से बहुत क्षुब्ध है। ऐसे में मोदी सरकार को भी अहंकार के सिंहासन से उतर किसान और मजदूर की न्याय की गुहार सुननी पड़ेगी।

Published: undefined

सुरजेवाला ने कहा, प्रधानमंत्री और बीजेपी सरकार को ये सोचना पड़ेगा कि 61 दिन से बातचीत का मुखौटा पहन किसानों को दस बार बातचीत के लिए बुलाना, पर न मांग स्वीकारना और न ही ठोस उपाय करना, क्या सही है? क्या देश को भ्रमित करना और किसान को विचलित करना उचित है? क्या 175 किसानों की मृत्यु के बावजूद ख़ुद प्रधानमंत्री द्वारा भी सांत्वना का मरहम तक न लगाना ठीक है? क्या मोदी सरकार द्वारा किसानों के प्रति ‘थकाओ और भगाओ’ की नीति अपनाना देश हित में है?

Published: undefined

कांग्रेस महासचिव ने कहा, “प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी को ‘राजहठ’ छोड़ ‘राजधर्म’ के मार्ग पर चलना होगा। यही 72वें गणतंत्र दिवस का सही संदेश है। बगैर किसी देरी तीनों खेती विरोधी काले कानून वापस लेने होंगे। यही देश के 62 करोड़ अन्नदाताओं की पुकार भी है और हुंकार भी।”

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली में सुबह से धुंध की चादर, अक्षरधाम इलाके में 422 पहुंचा AQI, सांस लेना मुश्किल

  • ,
  • रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को कांग्रेस की 'वोट चोर गद्दी छोड़ महारैली', वेणुगोपाल बोले- लोकतंत्र पर हमला, हम नहीं रहेंगे चुप

  • ,
  • तनातनी-खींचतान के बाद मिले ट्रंप-ममदानी, व्हाइट हाउस में मुलाकात, 'अच्छे काम' के लिए न्यूयॉर्क के मेयर पर जताया भरोसा

  • ,
  • दूसरा टेस्ट: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, पंत की कप्तानी में दो बदलावों के साथ उतरा भारत

  • ,
  • दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी, सांस लेना मुश्किल, ‘बेहद खराब’ श्रेणी में हवा, कई इलाकों में AQI 400 पार