हालात

कांग्रेस ने हमेशा राष्ट्रपति का आदर किया, बीजेपी ने संसद के उद्घाटन में नहीं बुलाकर किया था अपमान: खड़गे

खड़गे ने कहा कि कांग्रेस और हमारे नेता कभी भी राष्ट्रपति या किसी भी नागरिक का अपमान नहीं कर सकते हैं। ये हमारी संस्कृति नहीं है। लोकतंत्र के मंदिर और राम मंदिर- दोनों से हमारी मौजूदा राष्ट्रपति और पिछले राष्ट्रपति को बीजेपी ने ही जानबूझकर दूर रखा था।

कांग्रेस ने हमेशा राष्ट्रपति का आदर किया, बीजेपी ने संसद के उद्घाटन में नहीं बुलाकर किया था अपमान: खड़गे
कांग्रेस ने हमेशा राष्ट्रपति का आदर किया, बीजेपी ने संसद के उद्घाटन में नहीं बुलाकर किया था अपमान: खड़गे फोटो: सोशल मीडिया

संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लंबे भाषण के बाद कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की एक टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से विवाद खड़ा करने की कोशिशों पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पलटवार करते हुए कहा कि राष्ट्रपति का अपमान तो मोदी सरकार ने उसी दिन कर दिया था, जब नई संसद के उद्घाटन समारोह में उन्हें नहीं बुलाया था। खड़गे ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और हमारे नेता कभी भी महामहिम राष्ट्रपति या किसी भी नागरिक का अपमान नहीं कर सकते हैं। ये हमारी संस्कृति नहीं है।

Published: undefined

कांग्रेस अध्यक्ष ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अपमान तो मोदी सरकार ने उसी दिन कर दिया था जब नई संसद के उद्घाटन समारोह में उन्हें नहीं बुलाया था। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और हमारे नेता कभी भी राष्ट्रपति या किसी भी नागरिक का अपमान नहीं कर सकते हैं। ये हमारी संस्कृति नहीं है। लोकतंत्र के मंदिर और राम मंदिर- दोनों से हमारी मौजूदा राष्ट्रपति और पिछले राष्ट्रपति को बीजेपी ने ही जान बूझकर दूर रखा था।"

Published: undefined

खड़गे ने आगे कहा, "आज आर्थिक सर्वेक्षण ने मोदी सरकार को "सच्चाई का आईना" दिखाया है। अर्थव्यवस्था की दुर्दशा को छिपाने के लिए, बीजेपी नेता और मीडिया का एक अंश, सोनिया गांधी के वाक्यांश को तोड़-मरोड़ रहें हैं। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा राष्ट्रपति के पद की मर्यादा का आदर किया है।" इससे पहले प्रियंका गांधी ने भी कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि मीडिया ने उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया। बीजेपी की ओर से माफी की मांग किये जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देश को डुबोया है, पहले उसके लिए माफी मांगें।

Published: undefined

बता दें कि शुक्रवार को संयुक्त अभिभाषण में हिस्सा लेने के बाद मीडिया के सामने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मौजूद थे। तीनों आपस में बात कर रहे थे। इसी दौरान सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति के भाषण पर कहा कि इसमें कुछ नया नहीं था। पुरानी चीजों को रिपीट किया गया है। सोनिया ने प्रियंका गांधी की ओर जाते हुए कहा कि लंबा भाषण पढ़ते हुए राष्ट्रपति काफी थक गई थी। वो बड़ी मुश्किल से बोल पा रही थीं। उन्होंने उनसे सहानुभूति जताते हुए ये कहा। सोनिया गांधी की इसी टिप्पणी को राष्ट्रपति का अपमान बताकर बीजेपी विवाद खड़ा करने की कोशिश कर रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined