
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने शनिवार को बिहार के कटिहार, भागलपुर और पूर्णिया जिलों में जनसभाओं को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि उनकी पार्टी आज जिस लड़ाई को लड़ रही है, वह वही संघर्ष है जो महात्मा गांधी ने कभी ब्रिटिश साम्राज्यवाद के खिलाफ लड़ा था। उन्होंने कहा कि आज यह लड़ाई ‘मोदी साम्राज्य’ के खिलाफ है। प्रियंका ने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया कि वह चुनाव प्रचार में ‘कट्टा’ और ‘दो नाली’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर अपने पद की गरिमा नहीं कायम रख रहे हैं।
प्रियंका ने कहा, “आज जो लड़ाई इंडिया गठबंधन और कांग्रेस लड़ रही है, वही लड़ाई महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के साम्राज्य के खिलाफ लड़ी थी। आज भी हम आपके अधिकारों और सच्चाई के लिए लड़ रहे हैं। आज भी हम एक साम्राज्य- मोदी साम्राज्य के खिलाफ लड़ रहे हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी उसी तरह शासन चला रहे हैं जैसे अंग्रेज चलाते थे- लोगों को दबाकर और समाज को बांटकर। प्रियंका ने कहा, “जिन अधिकारों के लिए गांधीजी ने संघर्ष किया था, वे आज खतरे में हैं। उनमें सबसे बड़ा अधिकार है वोट देने का अधिकार।”
Published: undefined
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री एक ओर ‘वंदे मातरम्’ का गुणगान करते हैं, जो अहिंसा का प्रतीक है, लेकिन दूसरी ओर सभाओं में ‘कट्टा’ और ‘दो नली’ जैसे शब्दों का प्रयोग करते हैं।उन्होंने आरोप लगाया कि “भले ही बीजेपी ने अब वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ मनाई हो, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) इस गीत को गाने से कतराते थे। यह गीत स्वतंत्रता आंदोलन का प्रतीक था और देश की एकता का संदेश देता था।”
प्रियंका ने बीजेपी पर “नकली राष्ट्रवाद” का आरोप लगाते हुए कहा कि “वे केवल चुनावों के वक्त ही राष्ट्रवाद की बातें करते हैं।” उन्होंने कहा कि बीजेपी की ‘अग्निपथ’ योजना ने बिहार के युवाओं का उत्साह तोड़ दिया है, जो कभी फौज में भर्ती के लिए बड़ी लगन से तैयारी करते थे। उन्होंने एनडीए सरकार पर बेरोजगारी बढ़ाने और सार्वजनिक उपक्रमों को प्रधानमंत्री के “दो उद्योगपति मित्रों” को सौंपने का आरोप लगाते हुए कहा, “हम बिहार में उद्योग और शिक्षा क्षेत्र के लिए 2,000 एकड़ भूमि आरक्षित करना चाहते हैं, जबकि एनडीए सरकार ने अडानी को एक रुपए में हजारों एकड़ जमीन दी।”
Published: undefined
कांग्रेस नेता ने कहा कि एनडीए सरकार ने बड़ी संख्या में सरकारी पद रिक्त रखे हैं और रोजगार के सारे रास्ते बंद कर दिए हैं। उन्होंने पूछा, “दस साल पहले प्रधानमंत्री ने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। अब वे बिहार के लिए एक करोड़ नौकरियों की बात कर रहे हैं। उन्होंने पिछले एक दशक में ये नौकरियां क्यों नहीं दीं?”
उन्होंने कहा, “एनडीए के नेता कांग्रेस के 70 साल के शासन की बातें करते हैं, लेकिन उन्हें यह भी याद रखना चाहिए कि उन्हीं कांग्रेस सरकारों ने आईआईटी, आईआईएम और एम्स जैसी संस्थाएं स्थापित कीं।” प्रियंका ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीति का एक नया मॉडल तैयार किया है जो धर्म पर आधारित है और जिसमें नेताओं को जनता के लिए काम नहीं करना पड़ता।उन्होंने कहा, “एनडीए सोचता है कि वे महिलाओं को 10,000 रुपए देकर वोट खरीद सकते हैं।”
Published: undefined
कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया कि 2024 लोकसभा चुनाव में झटका लगने के बाद बीजेपी ने “वोट चोरी” का सहारा लिया। उन्होंने कहा, “तीन लोग- ज्ञानेश कुमार, विवेक जोशी और एस.एस. संधू- इसमें शामिल हैं। एनडीए सरकार और चुनाव आयुक्तों ने मिलकर बिहार के 65 लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए।”
Published: undefined
प्रियंका ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जनता से नहीं मिलते, यहां तक कि अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से भी नहीं। उन्होंने व्यंग्य किया, “वे सिर्फ विदेश यात्राओं में व्यस्त रहते हैं।” उन्होंने कहा कि कृषि अब किसानों के लिए घाटे का सौदा बन चुकी है, क्योंकि पेट्रोल, डीजल और ट्रैक्टर पर करों का बोझ बढ़ता जा रहा है।
उन्होंने कहा, “जहां एक ओर बड़े कॉरपोरेट घरानों के कर्ज माफ किए जा रहे हैं, वहीं गरीब लोग अपनी पूरी जिंदगी अपने बच्चों की पढ़ाई या शादी के लिए लिए गए छोटे कर्जों का ब्याज चुकाने में बिता देते हैं।” प्रियंका ने आरोप लगाया कि बिहार में एनडीए शासन के दौरान अपराध बढ़े हैं और ज्यादातर अपराध पिछड़े वर्गों के खिलाफ हो रहे हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined