हालात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर खड़गे का पीएम मोदी पर तंज, ‘मोगैम्बो खुश हुआ’

खड़गे ने डोनाल्ड ट्रंप के एक ताजा बयान को लेकर पर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सवाल यह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके सामने क्यों झुके हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत झुकने वाला देश नहीं है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images ARUN KUMAR

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक ताजा बयान पर सोमवार को हिंदी फिल्म के एक चर्चित संवाद का उल्लेख करते हुए कटाक्ष किया कि ट्रंप ने यह कहने की कोशिश की है कि रूस से तेल की खरीद कम करने पर ‘मोगैम्बो खुश हुआ’, लेकिन सवाल यह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके सामने क्यों झुके हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत झुकने वाला देश नहीं है।

Published: undefined

ट्रंप ने रूस से भारत द्वारा कच्चे तेल की खरीद में कथित तौर पर कमी किए जाने से जुड़े एक सवाल पर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जानते हैं कि वह (ट्रंप) रूस से तेल की खरीद से खुश नहीं हैं और ऐसे में उन्हें खुश करना जरूरी है।

अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर खड़गे ने 1987 की मशहूर हिंदी फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ के चर्चित संवाद ‘मोगैम्बो खुश हुआ’ का उल्लेख करते हुए तंज कसा। इस फिल्म में अमरीश पुरी ने मोगैम्बो का किरदार निभाया था। अनिल कपूर और श्रीदेवी भी प्रमुख भूमिकाओं में थे।

Published: undefined

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मिस्टर इंडिया फिल्म का एक संवाद है कि ‘मोगैम्बो खुश हुआ’। इसी तरह ट्रंप ने कहने की कोशिश की है कि मोगैम्बो खुश हुआ। इस तरह की सोच रखने वाले डराने की कोशिश करते हैं, तो भारत झुकने वाला नहीं है।’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘लेकिन मोदी जी उनके सामने नाक क्यों रगड़ रहे हैं, मुझे मालूम नहीं है।’’

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘व्हाइट हाउस में बैठे प्रधानमंत्री के अच्छे दोस्त भारत के प्रति ‘कभी गरम, कभी नरम’ वाला रवैया जारी रखे हुए हैं। उन्होंने एक बार फिर धमकी दी है कि अगर भारत रूस से तेल खरीदना बंद नहीं करता, तो अमेरिका भारत से होने वाले आयात पर अधिक शुल्क लगाएगा।’’

उन्होंने कटाक्ष किया, ‘‘नमस्ते ट्रंप, हाउडी मोदी जैसे सभी आयोजन, (जबरन) गले लगना और अमेरिकी राष्ट्रपति की तारीफ में किए गए सभी सोशल मीडिया पोस्ट का कोई खास असर नहीं पड़ा।’’

Published: undefined

रविवार को फ्लोरिडा से वॉशिंगटन डीसी जाते समय एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘‘वे (भारत) मूल रूप से मुझे खुश करना चाहते थे। मोदी बहुत अच्छे इंसान हैं, वह अच्छे व्यक्ति हैं। उन्हें पता था कि मैं खुश नहीं था और मुझे खुश करना जरूरी था। वे व्यापार करते हैं और हम उन पर बहुत जल्दी टैरिफ बढ़ा सकते हैं। यह उनके लिए बहुत बुरा होगा।’’

ट्रंप की यह टिप्पणी अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम के बयान के बाद आई, जो एयर फोर्स वन में उनके साथ मौजूद थे। ग्राहम ने कहा कि ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ के कारण ही भारत अब रूस से काफी कम तेल खरीद रहा है।

ग्राहम ने अपने टैरिफ संबंधी विधेयक का जिक्र किया, जिसमें रूसी तेल खरीदने वाले देशों से होने वाले आयात पर 500 प्रतिशत शुल्क लगाने का प्रावधान है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • सिनेजीवन: प्रियंका चोपड़ा ने 'द ब्लफ' में अपने दमदार किरदार की दिखाई झलक और मिलिए बॉलीवुड की सबसे बेबाक डायरेक्टर से

  • ,
  • सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा, जांच समिति की वैधता को दी गई है चुनौती

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: ED की I-PAC दफ्तर, हेड के घर छापे पर ममता बोलीं- पार्टी के अंदरूनी दस्तावेज हासिल करने की कोशिश कर रही एजेंसी

  • ,
  • बिहार: नीतीश कुमार की ड्राई स्टेट में शराब से फिर गई जान, जहरीली शराब से पिता की मौत, बेटे की आंख की रोशनी गई

  • ,
  • बिहार: दुकानों में हिजाब-मास्क बैन पर कांग्रेस का विरोध, राजेश राम बोले- बीजेपी संविधान खत्म करना चाहती है