हालात

महाराष्ट्र से कांग्रेस सांसद सुरेश धानोरकर का निधन, दिल्ली के मेदांता अस्पताल में थे भर्ती, राहुल गांधी ने जताया दुख

चंद्रपुर का प्रतिनिधित्व करने वाले 47 वर्षीय धानोरकर कुछ समय से बीमार थे और उन्हें नई दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने मंगलवार तड़के करीब 3.30 बजे अंतिम सांस ली।उनकी निधन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दुख जताया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

महाराष्ट्र से कांग्रेस सांसद सुरेश उर्फ बालू धानोरकर निधन हो गया। पार्टी पदाधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। चंद्रपुर का प्रतिनिधित्व करने वाले 47 वर्षीय धानोरकर कुछ समय से बीमार थे और उन्हें नई दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने मंगलवार तड़के करीब 3.30 बजे अंतिम सांस ली।

Published: undefined

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंधे ने कहा कि अंतिम दर्शन के लिए धानोरकर का पार्थिव शरीर आज दोपहर उनके पैतृक गांव वरोरा लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अंतिम संस्कार बुधवार को पास के वरोरा श्मशान घाट में किया जाएगा।

बता दें कि धानोरकर को शुक्रवार को किडनी स्टोन सर्जरी के लिए नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें नई दिल्ली के अस्पताल ले जाया गया, जहां आज तड़के उनका निधन हो गया। राज्य और अन्य राज्यों के शीर्ष राज्य कांग्रेस नेताओं ने धानोरकर के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Published: undefined

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट करके उनके निधन पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि चंद्रपुर, महाराष्ट्र से सांसद और लोकप्रिय कांग्रेस नेता सुरेश नारायण धानोरकर जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। उनका देहांत कांग्रेस परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

उनकी धर्मपत्नी, श्रीमती प्रतिभा धानोरकर और समस्त शोलाकुल परिवार को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। वो हमारी स्मृतियों में हमेशा जीवित रहेंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • SIR: ममता बनर्जी बोलीं- अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए एसआईआर का किया इस्तेमाल

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: मोदी सरकार की ‘विफलताओं के स्मारक’ में एक कमरा ‘पीएम इंटर्नशिप’ योजना के नाम होगा: कांग्रेस

  • ,
  • अर्थतंत्र की खबरें: शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट पर लगाम और सोना-चांदी खरीदारों के लिए खुशखबरी

  • ,
  • खेल: हार्दिक के कारण मुश्ताक ट्रॉफी में मैच का स्थल बदला गया और नारायण 600 टी20 विकेट चटकाने वाले पहले क्रिकेटर बने

  • ,
  • 'महायुति सरकार कृषि ऋण माफी और रोजगार को लेकर वादे पूरे करने में विफल रही', कांग्रेस का सरकार पर हमला