हालात

खड़गे ने 'भागीदारी न्याय सम्मेलन' में केंद्र पर साधा निशाना, पीएम मोदी को बताया 'झूठों का सरदार'

मल्लिकार्जुन खड़गे ने याद दिलाया कि प्रधानमंत्री ने 2014 में हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने, विदेश से कालाधन लाकर हर नागरिक को 15 लाख रुपये देने, किसानों को एमएसपी की गारंटी देने और पिछड़े वर्ग की आमदनी बढ़ाने जैसे कई दावे किए थे, जो आज भी अधूरे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

दिल्ली में आयोजित ‘भागीदारी न्याय सम्मेलन’ में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला। खड़गे ने मोदी को “झूठों का सरदार” बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने जनता से कई झूठे वादे किए हैं, जिनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ। 

खड़गे ने याद दिलाया कि प्रधानमंत्री ने 2014 में हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने, विदेश से कालाधन लाकर हर नागरिक को 15 लाख रुपये देने, किसानों को एमएसपी की गारंटी देने और पिछड़े वर्ग की आमदनी बढ़ाने जैसे कई दावे किए थे, जो आज भी अधूरे हैं। खड़गे ने कहा, “मोदी संसद में भी झूठ बोलते हैं। एक झूठ बोलने वाला प्रधानमंत्री देश का भला नहीं कर सकता।”

Published: 25 Jul 2025, 3:57 PM IST

उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस के लोग समाज में जहर घोलते हैं और जातियों में बांटने का काम करते हैं। ऐसे में समाज के वंचित, शोषित और पिछड़े वर्गों को एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई लड़नी होगी। 

खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी की ओबीसी पहचान पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि मोदी पहले उच्च जाति में थे, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी जाति को ओबीसी सूची में शामिल करवा लिया और फिर खुद को ‘पीड़ित’ बताने लगे। खड़गे ने तीखा हमला करते हुए कहा, “अब वही मोदी सबको पीड़ित बना रहे हैं। यह चालाकी अब नहीं चलेगी।”

Published: 25 Jul 2025, 3:57 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि केवल ओबीसी जाति जनगणना के माध्यम से ही सामाजिक न्याय सुनिश्चित हो सकता है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ही पहले नेता हैं जिन्होंने इस मुद्दे पर मजबूती से आवाज उठाई है। इसलिए सभी वंचित तबकों को राहुल गांधी का समर्थन करना चाहिए क्योंकि “वहीं एकमात्र नेता हैं जो शोषितों और पिछड़ों के साथ खड़े रहते हैं और उनके अधिकारों के लिए लड़ते हैं।” 

खड़गे ने यह भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने अब तक एससी, एसटी, ओबीसी और महिलाओं के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। उन्होंने कहा, “मोदी केवल भाषण देते हैं, काम नहीं करते। खुद कहते हैं कि मैं जैविक नहीं हूं, भगवान ने भेजा है। लेकिन भगवान के नाम पर भी धोखा नहीं चलने वाला।” 

कांग्रेस अध्यक्ष ने आह्वान किया कि जिस प्रकार स्वतंत्रता संग्राम के दौरान लोग एकजुट हुए थे, उसी तरह अब समय आ गया है कि समाज एक होकर कांग्रेस का साथ दे, ताकि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की जा सके।

Published: 25 Jul 2025, 3:57 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 25 Jul 2025, 3:57 PM IST