हालात

कांग्रेस का #SpeakupIndia अभियान, सोनिया गांधी ने कहा- ऐसे हालात और सरकार की ऐसी बेरुखी कभी नहीं देखी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मजदूरों की समस्या को लेकर एक बार फिर से मोदी सरकार पर हमला बोला है। स्पीकअप इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश की आजादी के बाद पहली बार ऐसा दर्द का मंजर दिखा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मजदूरों की समस्या को लेकर एक बार फिर से मोदी सरकार पर हमला बोला है। स्पीकअप इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश की आजादी के बाद पहली बार ऐसा दर्द का मंजर दिखा। मजदूर नंगे पांव सैकड़ों-हजारों किलोमीटर पैदल चल कर जाने को मजबूर हुए। मजदूरों की सिसकियां सबने सुनी लेकिन सरकार ने नहीं। केंद्र सरकार से अनुरोध है कि खजाने का ताला खोलिए, जरूरतमंदों को राहत दीजिए। हर गरीब परिवार को 7500 रुपये प्रति महीने दीजिए और उनमें से 10000 फौरन मिले। साथ ही प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित घर पहुंचाइए।

Published: undefined

सोनिया गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा के तहत हर श्रमिक के लिए कम से कम 200 दिन काम सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि देश बीते दो महीने से कोरोना महामारी की चुनौती और लॉकडाउन से जूझ रहा है। लाखों मजदूर, नंगे-पांव, भूखे, सैकड़ों किलोमीटर पैदल जाने को मजबूर हो गए। सबने उनका दर्द समझा लेकिन सरकार उनकी सुनने को तैयार नहीं है।

उन्होंने कहा कि पहले दिन से ही कांग्रेस के साथियों, अर्थशास्त्रियों, समाजशास्त्रियों और अग्रणी व्यक्तियों ने कहा कि यह समय आगे बढ़कर सबकी मदद करने का है। ना जाने क्यों सरकार यह बात समझने और मदद करने से इनकार कर रही है। सोनिया गांधी ने कहा कि भारत की आवाज बुलंद करने का यह सामाजिक अभियान चलाना है।

Published: undefined

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मजदूरों की सुरक्षित और मुफ्त यात्रा का इंतजाम कर उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाएं और भोजन उपलब्ध कराया जाए। छोटे-लघु उद्योगों को ऋण देने के बजाए आर्थिक मदद दीजिए ताकि करोड़ों नौकरियां बचे और देश की तरक्की हो।

Published: undefined

बता दें कि कोरोना लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों से लेकर बेरोजगारी तक के मुद्दे पर कांग्रेस लगातार सरकार की नाकामियों को उजागर करने में लगी है। इसी के तहत कांग्रेस ने देशभर में स्पीक अप इंडिया अभियान शुरू किया है।

कांग्रेस पार्टी ने फेसबुक, ट्विटर, यू ट्यूब, इंस्टाग्राम जैसे प्रचलित सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एकसाथ 50 लाख कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन जुटाने का लक्ष्य रखा है। ऑनलाइन अभियान के जरिए कांग्रेस किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों, असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के मुद्दे सरकार के सामने रख रही है। ताकी सरकार का ध्यान उनके तरफ भी जाए और उनकी भलाई के लिए सरकार काम करे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined