हालात

कांग्रेस बोली- 25 साल के न्यूनतम स्तर पर है बचत खातों पर ब्याज दर, ये जनता के साथ है नाइंसाफी

जयराम रमेश ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में मोदी सरकार ने देश की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का बंटाधार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। नोटबंदी से शुरू होकर देश के लोगों पर हर साल नए प्रयोग हो रहे हैं, उन्हें नित नए तरीकों से प्रताड़ित किया जा रहा है।

फोटोः विपिन
फोटोः विपिन 

कांग्रेस ने बैंकों में बचत खाते पर ब्याज दर कम होने संबंधी एक खबर का हवाला देते हुए मंगलवार को सरकार पर ‘‘अर्थव्यवस्था का बंटाधार करने’’ का आरोप लगाया और कहा कि यह जनता के साथ अन्याय है।”

कांग्रसे महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "पिछले 11 वर्षों में मोदी सरकार ने देश की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का बंटाधार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। नोटबंदी से शुरू होकर देश के लोगों पर हर साल नए प्रयोग हो रहे हैं, उन्हें नित नए तरीकों से प्रताड़ित किया जा रहा है। बचत खातों से मिलने वाली ब्याज दरें 25 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई हैं, जिससे बुजुर्गों और आम नागरिकों की जेब पर सीधा वार हो रहा है।"

Published: undefined

उन्होंने दावा किया कि बैंकों ने अपने दरवाजों को पहले ही आम लोगों के लिए बंद कर रखा है, इसके बाद तो वे केवल बेहद अमीर पूंजीपति मित्रों के लिए ही उपलब्ध रहेंगे।

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘प्रधानमंत्री जी, देश की जनता की ख़ुशहाली आपकी पहली ज़िम्मेदारी है लेकिन आप केवल अपने मित्र पूंजीपतियों की संपत्ति को बढ़ाने के लिए देश की जनता के धन को शेयर बाजार के माध्यम से उनकी कंपनियों की ओर ही मोड़ने में व्यस्त हैं।’’

 जयराम रमेश ने कहा कि यह देश की जनता के प्रति बहुत बड़ा अन्याय और धोखा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined