हालात

कांग्रेस का कटाक्ष, ट्रंप के बयान पर 'हाउडी मोदी' का क्या कहना है?

'हाउडी मोदी' 22 सितंबर 2019 को अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित एक कार्यक्रम था, जिसे प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप ने संबोधित किया था।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (फाइल फोटो - Getty Images)
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (फाइल फोटो - Getty Images) 

कांग्रेस ने "भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता" और "भारत द्वारा रूस से तेल खरीदना काफी हद तक बंद किए जाने" संबंधी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालिया टिप्पणियों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र पर शुक्रवार को कटाक्ष किया और कहा कि अब ‘हाउडी मोदी’ को इस बारे में क्या कहना है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता का दावा ट्रंप ने 59 बार किया है। ‘हाउडी मोदी’ 22 सितंबर 2019 को अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित एक कार्यक्रम था, जिसे प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप ने संबोधित किया था।

Published: undefined

जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज सुबह ‘ट्रंपट्रैकर’ ने 59 का आंकड़ा छू लिया है। ट्रंप ने दोहराया कि उन्होंने व्यापार और शुल्क (टैरिफ) का उपयोग करके ऑपरेशन सिंदूर को 24 घंटे के भीतर रुकवा दिया, भारत ने रूस से तेल खरीदना काफी हद तक बंद कर दिया है और वह प्रधानमंत्री मोदी से बात करते हैं तथा मोदी यह चाहते हैं कि वह (ट्रंप) भारत का दौरा करें, जो अगले साल हो सकता है।"

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘इस सबके बारे में ‘हाउडी मोदी’ का क्या कहना है?’’

भारत ने सात मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के बुनियादी ढांचों को निशाना बनाया गया था।

Published: undefined

अमेरिका के राष्ट्रपति अक्सर यह दावा करते हैं कि उन्होंने इस साल मई में शुल्क लगाने और व्यापार नहीं करने की धमकी देकर भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष रुकवाया था। भारत हालांकि बार-बार यह स्पष्ट करता रहा है कि इस साल मई में पाकिस्तान के सैन्य परिचालन महानिदेशक (डीजीएमओ) द्वारा संपर्क किए जाने के बाद सैन्य कार्रवाई रोके जाने पर सहमति बनी थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined