हालात

मध्य प्रदेश में झूठे मुकदमों के खिलाफ सड़क पर उतरी कांग्रेस, उमंग सिंघार बोले- झूठ के विरुद्ध लड़ने को तैयार

उमंग सिंघार ने राज्य की स्थिति को लेकर सवाल उठाए और कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश के अंदर लोकतंत्र से जीतकर सरकार बनाएं और लोकतांत्रिक व्यवस्था के हिसाब से रहें। अगर झूठे मुकदमे दर्ज कर इस प्रकार से लड़ना है तो कांग्रेस पार्टी लड़ाई के लिए तैयार है।

मध्य प्रदेश में झूठे मुकदमों के खिलाफ सड़क पर उतरी कांग्रेस, उमंग सिंघार बोले- झूठ के विरुद्ध लड़ने को तैयार
मध्य प्रदेश में झूठे मुकदमों के खिलाफ सड़क पर उतरी कांग्रेस, उमंग सिंघार बोले- झूठ के विरुद्ध लड़ने को तैयार फोटोः IANS

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के खिलाफ आज प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध किया। इस दौरान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि कांग्रेस राज्य में झूठ के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। उन्होंने यह बात कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ अशोकनगर के मुंगावली थाने में दर्ज प्रकरण के बारे में कही।

Published: undefined

अशोकनगर जाते वक्त नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि यह अन्याय के खिलाफ लड़ाई है, जब जब हमारा कार्यकर्ता अन्याय के खिलाफ आवाज उठाता है, तब बीजेपी सत्ता का दुरुपयोग करती है और झूठे मामले दर्ज कर दिए जाते हैं। कांग्रेस की यह अन्याय के खिलाफ लड़ाई है। नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने राज्य की स्थिति को लेकर सवाल उठाए और कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश के अंदर लोकतंत्र से जीतकर सरकार बनाएं और लोकतांत्रिक व्यवस्था के हिसाब से रहें। अगर झूठे मुकदमे दर्ज कर इस प्रकार से लड़ना है तो कांग्रेस पार्टी लड़ाई के लिए तैयार है।

Published: undefined

दरअसल अशोकनगर जिले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर एक प्रकरण दर्ज किया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक व्यक्ति को बरगलाया और उससे झूठा बयान दिलाया। इस बयान में कहा गया था कि पीड़ित को मानव मल खिलाया गया और उसकी शिकायत पर प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। लेकिन, बाद में पुलिस ने दावा किया कि उस व्यक्ति ने शपथ पत्र देकर कहा कि पटवारी ने उससे प्रलोभन देकर यह बयान दिलाया है।

Published: undefined

मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा दर्ज किए गए प्रकरण के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी अन्य नेताओं के साथ आज गिरफ्तारी देने पहुंचे। कांग्रेस के तमाम बड़े नेता अशोकनगर पहुंचे हैं और वे पटवारी के खिलाफ दर्ज किए गए मामले पर सरकार को घेर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि राज्य में सरकार और प्रशासन के अधिकारी अपने अधिकारों का दुरुपयोग करने में लगे हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की पुरानी गाड़ियों के मालिकों को राहत, ओवरएज्ड वाहनों पर लगा बैन हटा

  • ,
  • राजस्थान में अपराधियों और भ्रष्टाचार पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं, माफिया हावीः अशोक गहलोत

  • ,
  • बढ़ते युद्धों के बीच खतरे में धरती की जीवनदायिनी क्षमता, रक्षा के लिए विश्व स्तर पर अभियान की जरूरत

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ट्रंप बोले- यूक्रेन को और हथियार भेजेगा अमेरिका और नेपाल को चीन से जोड़ने वाला पुल बाढ़ में ध्वस्त

  • ,
  • बुधवार को भारत बंद, 25 करोड़ कर्मचारियों की हड़ताल, दूसरी ओर बिहार में महागठबंधन का चक्का जाम, जानें पूरा मामला