राहुल गांधी द्वारा चुनावों में धांधली के खुलासों के बाद कांग्रेस ने मंगलवार को ‘‘वोट चोरी’’ के मामले को जनता तक पहुंचाने के लिए तीन कार्यक्रम तय किए हैं। इसमें सबसे पहले कांग्रेस स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर ‘लोकतंत्र बचाओ मशाल जुलूस’ निकालेगी। इसके बाद सभी राज्य मुख्यालयों में 22 अगस्त से 7 सितंबर तक 'वोट चोर-गद्दी छोड़' रैली का आयोजन किया जाएगा। और फिर 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक पूरे देश में मताधिकार को बचाने के लिए 'हस्ताक्षर अभियान' चलाया जाएगा।
Published: undefined
इससे पहले देश में वोट चोरी के खिलाफ आंदोलन की रणनीति को लेकर आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में पार्टी महासचिवों, प्रभारियों और प्रमुख संगठनों के प्रमुखों की अहम बैठक हुई। बैठक में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी, जयराम रमेश और के.सी. वेणुगोपाल सहित अन्य नेता शामिल हुए। इस बैठक में तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रम तय किए गए।
कांग्रेस नेता और एनएसयूआई के प्रभारी कन्हैया कुमार ने बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘वोट चोरी’ का एक बड़ा मुद्दा सामने आया है। राहुल गांधी ने सबूतों के साथ सच सामने रखा है कि कैसे लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है। संविधान के जरिए ही एक व्यक्ति, एक वोट का सिद्धांत लाया गया था। लेकिन अब लोकतंत्र और संविधान पर हमला हो रहा है।
Published: undefined
उन्होंने कहा, “कांग्रेस के लिए यह करो या मरो का मुद्दा है। कांग्रेस ही एक व्यक्ति, एक वोट की नीति लेकर आई थी और इसे बचाने के लिए जी-जान से लड़ेगी। यह जनता के अधिकारों की लड़ाई है।” कन्हैया ने कहा, “जैसा कि खड़गे जी ने कहा कि जैसे-जैसे ‘‘वोट चोरी’’ के और सबूत सामने आ रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि यह सिर्फ चोरी नहीं बल्कि डकैती है।
कन्हैया कुमार ने कहा कि ऐसे में कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत से इस वोट चोरी के खिलाफ लड़ेगी। इसलिए इस बैठक में तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रम तय किए गए हैं। पहला, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या, यानी 14 अगस्त की रात को देश के सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस पार्टी 'लोकतंत्र बचाओ मशाल जुलूस' का आयोजन करेगी। दूसरा, देश के सभी राज्य मुख्यालयों में 22 अगस्त से 7 सितंबर तक 'वोट चोर-गद्दी छोड़' रैली का आयोजन किया जाएगा। तीसरा, 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक पूरे देश में मताधिकार को बचाने के लिए 'हस्ताक्षर अभियान' चलाया जाएगा। कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए पूरी ताकत से लड़ेगा।
Published: undefined
इससे पहले कांग्रेस ने वोट चोरी के खिलाफ लड़ाई तेज करते हुए लोगों के लिए एक वेब पोर्टल भी शुरू किया है ताकि वे पंजीकरण करा सकें, ‘वोट चोरी’ के खिलाफ निर्वाचन आयोग से जवाबदेही की मांग कर सकें और डिजिटल मतदाता सूची की मांग का समर्थन कर सकें। राहुल गांधी ने लोगों से ‘वोट चोरी’ को लेकर पोर्टल पर पंजीकरण कराकर इस मांग का समर्थन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined