बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा फैसला लेते हुए 24 सितंबर को पटना में कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक आयोजित करने का फैसला किया है। यह बैठक बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में होगी। आजादी के बाद पहली बार बिहार में हो रही कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के लिए तैयारी जोरशोर से चल रही है।
बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि बिहार में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक रखने का फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि कांग्रेस आजादी की दूसरी लड़ाई बिहार और पूरे देश में लड़ने जा रही है। अल्लावरू ने बैठक के बारे में बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री समेत पूरे देश से कांग्रेस वर्किंग कमिटी के सदस्य बैठक में शामिल होंगे।
Published: undefined
कृष्णा अल्लावरू ने बताया कि 24 सितंबर को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की विस्तारित बैठक सदाकत आश्रम पटना में आयोजित होगी। इस बैठक में बिहार के साथ पूरे भारत की बात होगी और इनमें अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। नरेंद्र मोदी 11 साल बाद भी- बेरोजगारी, महंगाई, बढ़ते अपराध, नाकाम विदेश नीति, महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार समेत कई बड़े मुद्दों का हल निकालने में कोई दिलचस्पी नहीं रखते। नरेंद्र मोदी जनता के मुद्दों को हल करने की दिलचस्पी इसलिए भी नहीं रखते, क्योंकि वे 'वोट चोरी' करते हैं। मगर अब जनता समझ चुकी है और इसीलिए 'वोट चोर, गद्दी छोड़' का नारा दे रही है।
Published: undefined
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार राम ने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की विस्तारित बैठक सदाकत आश्रम पटना में आयोजित होगी। सदाकत आश्रम का इतिहास बहुत ही महत्वपूर्ण रहा है। सदाकत आश्रम आजादी के समय से तमाम महापुरुषों का रणनीतिक स्थल रहा है। इसी बिहार के चंपारण से महात्मा गांधी जी ने सत्याग्रह की शुरुआत की, जिसका आजादी की लड़ाई में अहम योगदान रहा। देश आजाद हुआ तो हमें संविधान मिला, जिसे आज बीजेपी खत्म करने की कोशिश कर रही है, लेकिन हम उसकी रक्षा करते रहेंगे। हम बिहार में वोट चोरों की साजिश सफल नहीं होने देंगे।
Published: undefined
बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू ने बिहार की जनता को सिर्फ लूटने का काम किया है। अगर हमें इनके लूटतंत्र से बाहर निकलना है, तो साथ मिलकर काम करना होगा। इसलिए आज बिहार के बच्चे-बच्चे के मुंह पर एक ही नारा है- 'वोट चोर, गद्दी छोड़' सदाकत आश्रम में होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में देश के तमाम जरूरी मुद्दों से जुड़े रिजोल्यूशन लिए जाएंगे। हम सभी इसी कोशिश में हैं कि कैसे बिहार की जनता को राहत दी जाए।
Published: undefined
कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सीट शेयरिंग की प्रक्रिया अच्छे तरीके से और पॉजिटिव तरीके से सबके साथ मिलजुलकर चल रही है। अल्लावरू ने कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन की सीट शेयरिंग तामलमेल बनाकर घोषित करेंगे, महागठबंधन को इसकी चिंता नहीं है। हम इसे अच्छी तरह से करेंगे। उन्होंने बीजेपी-जेडीयू पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी चोरी कर चुनाव जीतते हैं, इसलिए जनता के काम नहीं करते हैं। महंगाई से परेशान आम आदमी त्रस्त है लेकिन मोदी जी को सरोकार नहीं क्योंकि वे चोरी कर चुनाव जीत लेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बिहार और देश में जनता के मुद्दों को उठा रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined