
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोमवार को संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्तता छीनकर संविधान को अप्रासंगिक बनाने के ‘षड्यंत्र’ के प्रति आगाह किया। उन्होंने गणतंत्र दिवस पर लोगों को ऐसे षड़यंत्रों के प्रति आगाह करते हुए संविधान की रक्षा करने का संकल्प लेने का भी आह्वान किया।
Published: undefined
मुख्यमंत्री ने 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य की जनता को संबोधित करते हुए यह बात कही। सिद्धारमैया ने कहा, “संविधान का विरोध करने वाले सामाजिक परिवर्तन और सामाजिक न्याय के विरोधी हैं। लोगों को यह समझना चाहिए कि वे उन कानूनों और कार्यक्रमों का विरोध कर रहे हैं जो गरीबों, किसानों, श्रमिकों, दलितों और शोषितों के हित में हैं।”
Published: undefined
उन्होंने अपने एक बयान में कहा, “जब बाबासाहब आंबेडकर ने देश के सामने संविधान प्रस्तुत किया था, तब भी इसके विरोध में लोग थे और आज भी संविधान में बदलाव और इसे निरस्त करने की आवाजें जगह-जगह सुनाई देती हैं। लेकिन जो लोग यह समझते हैं कि यह आसान काम नहीं है, वे इसे धीरे-धीरे कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। यह एक ऐसी साजिश है जो धीरे-धीरे जहर घोल रही है।”
Published: undefined
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमें संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्तता छीनकर संविधान को अप्रासंगिक बनाने की इस साजिश से सावधान रहना चाहिए।” उन्होंने कहा, “अगर हम संविधान की रक्षा करेंगे, तो संविधान हमारी रक्षा करेगा और देश सुरक्षित रहेगा। इस संदर्भ में, गणतंत्र दिवस पर हम सभी को संविधान की रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए।”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined