हालात

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द, बड़े पैमाने पर नकल और पेपर लीक की थी खबरें, 100 से ज्यादा गिरफ्तार

बिहार पुलिस की केंद्रीय भर्ती परिषद के मुताबिक प्रश्न पत्र लीक होने और उम्मीदवारों के बड़े पैमाने पर नकल करने के बाद कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द करनी पड़ी है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर 

बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई है। केंद्रीय चयन पर्षद ने बताया कि सिपाही भर्ती को लेकर एक अक्टूबर को हुई दोनों पालियों की परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि इस संबंध में 7 अक्टूबर और 15 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है। 

बिहार पुलिस की केंद्रीय भर्ती परिषद के मुताबिक प्रश्न पत्र लीक होने और उम्मीदवारों के बड़े पैमाने पर नकल करने के बाद कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द करनी पड़ी है। पूरे बिहार में परीक्षा रविवार को दो पालियों में आयोजित की गई थी। इस दौरान ब्लूटूथ डिवाइस और अन्य माध्यमों का उपयोग करके नकल करने के आरोप में कई उम्मीदवारों को गिरफ्तार किया गया था।

Published: undefined

प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला कि उम्मीदवारों को अपने मोबाइल पर प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त हुई थी। परीक्षा के दौरान नकल करने के आरोप में राज्य भर से 100 से अधिक अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया। अधिकतम अपराधी पटना, नवादा, समस्तीपुर, भोजपुर, बक्सर, सारण, वैशाली और अन्य जिलों में पकड़े गए, पुलिस ने 61 एफआईआर भी दर्ज की।

Published: undefined

पुलिस ने मामले को आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) में स्थानांतरित कर दिया है। एडीजीपी नैय्यर हसनैन खान ने कहा कि विभिन्न जिलों से एफआईआर की प्रतियां एकत्र की गई हैं और विस्तृत जांच चल रही है।

Published: undefined

एडीजीपी खान ने कहा कि पेपर लीक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है, जिसमें संगठित गिरोह शामिल हैं। इसी के चलते केंद्रीय भर्ती परिषद ने रविवार को आयोजित परीक्षा रद्द करने का फैसला किया। परिषद ने 7 और 15 अक्टूबर को होने वाली परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: बी सुदर्शन रेड्डी बोले- उपराष्ट्रपति का दायित्व राजनीतिक दायित्व नहीं है, यह उच्च संवैधानिक दायित्व है

  • ,
  • हरियाणा: भारी बवाल के बीच भिवानी में शिक्षिका मनीषा का हुआ अंतिम संस्कार, 3 बार हुआ पोस्टमार्टम, CBI करेगी जांच

  • ,
  • संसद अनिश्चितकाल तक स्थगित, हंगामे की भेंट चढ़ा पूरा सत्र, लोकसभा में सिर्फ 37 घंटे हुई चर्चा, राज्यसभा में 41 घंटे

  • ,
  • सिनेजीवन: ‘जॉली LLB-3’ पर न्यायपालिका के अनादर का आरोप और जानिए , क्यों जैकी श्रॉफ ने खुद को बताया 'हरित योद्धा'

  • ,
  • वीडियो: राहुल गांधी बोले- जो सरकार वोट चोरी से बनी हो, क्या उसका इरादा कभी जनसेवा हो सकता है?