उत्तर प्रदेश के सरधना से बीजेपी विधायक संगीत सोम पर संजय प्रधान नाम के ठेकेदार ने रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है। संजय प्रधान के मुताबिक विधायक संगीत सोम ने ठेका दिलाने के नाम पर उनसे 43 लाख रुपये लिए थे, लेकिन पैसे देने के बाद भी उन्हें ठेका नहीं मिला और न ही रकम वापस की गई। मेरठ के घाट गांव के रहने वाले संजय प्रधान ने पूरे मामले की एएसपी से लिखित शिकायत की है।
Published: 10 Jun 2018, 9:40 AM IST
संजय प्रधान के अनुसार, वे पीडब्ल्यूडी और अन्य विभाग में ठेकेदारी का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि विधायक संगीत सोम ने मेरठ के दादरी में सरकारी कॉलेज बनाने का ठेका दिलाने के एवज में 43 लाख रुपये की मांग की थी। संजय प्रधान ने बताया कि उन्होंने संगीत सोम को 3 किश्तों में 43 लाख रुपये की रकम दी थी। एक बार संगीत सोम के पीए को रकम दी थी। दूसरी बार संगीत सोम के भाई को और तीसरी बार एक होटल मालिक को रकम दी थी। संजय प्रधान ने यह भी बताया कि खुद बीजेपी विधायक संगीत सोम ने उन्हें फोन करके पैसे देने के लिए कहा था। पैसे देने के बाद जब ठेका नहीं मिला तो उन्होंने रकम वापसी की मांग की, लेकिन पैसा नहीं मिला।
Published: 10 Jun 2018, 9:40 AM IST
बीजेपी विधायक संगीत सोम के खिलाफ शिकायत के बाद मामले की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। एसपी देहात राजेश कुमार इस मामले की जांच करेंगे।
यह कोई पहला मामला नहीं है जब बीजेपी विधायक पर इस तरह का आरोप लगा है। इससे पहले संगीत सोम के ईट भट्टा कारोबार के पार्टनर ने संगीत सोम पर 18 लाख रुपये के गबन का आरोप लगाया था।
Published: 10 Jun 2018, 9:40 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 10 Jun 2018, 9:40 AM IST