हालात

मध्य प्रदेश में कोरोना बम फूटा, 24 घंटे में 222 नए मामले आए सामने, सरकार भी चिंतित

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 222 नए केस आए हैं। वहीं 56 मरीज स्वस्थ होकर घरों को गए हैं। वर्तमान में प्रदेश में 774 एक्टिव केस हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है और मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। राज्य में बीते चौबीस घंटों में कोरोना के 222 नए मामले सामने आए हैं।

Published: undefined


मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 222 नए केस आए हैं। वहीं 56 मरीज स्वस्थ होकर घरों को गए हैं। वर्तमान में प्रदेश में 774 एक्टिव केस हैं।

गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में कोरोना की संक्रमण दर 0.36 प्रतिशत और रिकवरी रेट 98.65 फीसदी है। ज्ञात हो कि राज्य में बीते रोज 151 नए मरीज सामने आए थे।

राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है इससे सरकार भी चिंतित है और उसने तीसरी लहर से निपटने के इंतजाम तेज कर दिए हैं। इसके साथ ही राज्य में मुख्यमंत्री कोविड-19 योजना में निजी अस्पतालों का अनुभव 31 मार्च तक के लिए बढ़ाया गया है। अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट को क्रियाशील भी करना शुरू कर दिया गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined