
भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,171 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही अब देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 51,314 पहुंच गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में देश में रिकवरी दर 98.70 फीसदी दर्ज की गई। आपको बता दें, शुक्रवार को 7,533 नए मामले दर्ज किए गए थे।
Published: undefined
स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक,अब तक कुल 4,43,56,693 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। 40 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,508 हो गई है। सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, केरल में 15 मरीजों की मौत हुई है। कोविड मामलों की कुल संख्या 4.49 करोड़ दर्ज की गई।
Published: undefined
वहीं रिकवरी दर की बात करें तो रिकवरी दर 98.69 प्रतिशत दर्ज की गई है। एक्टिव केस 0.11 दर्ज किया गया है, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत बनी हुई है। राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की कुल 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined