हालात

फिर से डराने लगे कोरोना के आंकड़े, बीते 24 घंटों में 7584 नए मामले आए सामने, 24 लोगों की मौत

आंकड़ों के मुताबिक दो हफ्ते में सक्रिय मरीज की संख्या आठ गुना बढ़ी है। दैनिक सकारात्मकता दर 2.26 फीसदी और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.50 फीसदी दर्ज की गई है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

देश में बढ़ते कोरोना के आंकडे़ एक बार फिर डराने लगे हैं। देश में लगातार कोरोना के नए मामलों में तेजी देखी जा रही है। बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 7584 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 24 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले गुरुवार को देश में कोरोना वायरस के 7240 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि 8 लोगों की मौत हुई थी

Published: undefined

आंकड़ों के मुताबिक दो हफ्ते में सक्रिय मरीज की संख्या आठ गुना बढ़ी है। दैनिक सकारात्मकता दर 2.26 फीसदी और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.50 फीसदी दर्ज की गई है।

वहीं बीते 24 घंटों में 3791 लोगों ने कोरोना को मात दी है। जिसके साथ ही देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4,26,44,092 पहुंच गई है। रिकवरी दर वर्तमान में 98.70 फीसदी बनीं हुई है। देश में अब तक कोरोना के कुल 85.41 करोड़ परीक्षण किए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 3,35,050 कोरोना टेस्ट किए गए हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined