हालात

देश में फिर बढ़ते कोरोना ने बढ़ाई चिंंता! 3100 से ज्यादा मामले आए सामने, 19 हजार से पार एक्टिव केस

देश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4 करोड़ 30 लाख 82 हजार 345 पर पहुंच गई है। वहीं, अब तक 5 लाख 23 हजार 869 मरीज कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं। इसके साथ ही, देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 19,500 तक पहुंच गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने फिर से डराया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 3,157 नये मामले दर्ज किये गये हैं। इस दौरान 26 मरीजों की मौत भी हुई है।

देश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4 करोड़ 30 लाख 82 हजार 345 पर पहुंच गई है। वहीं, अब तक 5 लाख 23 हजार 869 मरीज कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं। इसके साथ ही, देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 19,500 तक पहुंच गई है।

Published: undefined

वही बात करें दिल्ली की तो दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 1,485 नए मामले आए और एक भी मरीज की मौत नहीं हुई जबकि संक्रमण दर 4.89 प्रतिशत दर्ज की गयी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined