हालात

यूपी में कोरोना ने लिया विकराल रूप, 24 घंटे में 12787 नए केस, अकेले लखनऊ में चार हजार मरीज मिले

यूपी के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लखनऊ ने नए केस के मामले में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। लखनऊ में 24 घंटे में 4059 नए केस मिले हैं, जबकि 23 लोगों की जान चली गई। लखनऊ के बाद प्रयागराज में 1460, वाराणसी में 983 और कानपुर नगर में 706 नए केस मिले हैं।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

उत्तर प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर विकराल रूप धारण करने लगी है। लगातार चार दिन में दो हजार से ऊपर नए केस मिलने से बने गंभीर हालात के बाद अब बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 12787 नए मामले मिलने से हड़कंप मच गया है। साथ ही इस दौरान 48 लोगों की मौत भी हो गई।

Published: undefined

राज्य के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा और स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सर्विलांस, टेस्टिंग तथा ट्रैकिंग हो रही है। अभी तक 2,12,213 सैम्पल की जांच की गई है, जो अब तक एक दिन में की गई कोरोना टेस्टिंग में सर्वाधिक है। राज्य में अब तक कुल 3,65,57,245 सैम्पल की जांच की गई है, जिसमें लगभग 93,000 सैम्पल की जांच आरटीपीसीआर के माध्यम से की गई है। विभिन्न जनपदों से आज 1,00,226 सैम्पल भेजे गये हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,787 नये केस आए हैं। प्रदेश में 58,801 कोरोना के एक्टिव मामले में से 32,900 लोग होम आइसोलेशन में हैं। निजी चिकित्सालयों में 991 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं और शेष मरीज सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज भी करा रहे हैं।

Published: undefined

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 6,08,853 लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,96,005 क्षेत्रों में 5,24,726 टीम दिवस के माध्यम से 3,19,55,355 घरों के 15,49,83,131 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अब तक 71,87,199 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 12,31,332 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी हैं।

Published: undefined

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि इस प्रकार कुल 84,18,531 लोगों को वैक्सीन की डोज मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि कल 11 से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिस कारण सिर्फ मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में ही कोविड टीकाकरण किया जा रहा है।

Published: undefined

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लखनऊ ने नए केस के मामले में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। लखनऊ में 24 घंटे में 4059 नए केस मिले हैं, जबकि 23 लोगों ने दम तोड़ दिया। लखनऊ में अब 16990 एक्टिव केस हैं। लखनऊ के बाद प्रयागराज में 1460 नए केस आए हैं, जहां दो लोगों की मौत भी हुई है। यहां पर 6902 एक्टिव केस हैं। वाराणसी में 983 और कानपुर नगर में 706 केस आए हैं। कानपुर में छह लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में 2.12 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। यह अब तक की सर्वाधिक कोरोना जांच है। 2 दिन पहले 2.04 लाख का टेस्ट किया गया था।

Published: undefined

इसके अलावा गोरखपुर में 422, मेरठ में 236, झांसी में 235, गौतमबुद्धनगर में 221, बलिया में 188, जौनपुर में 186, मुजफ्फरनगर में 161, गाजियाबाद में 159, बरेली में 144, गाजीपुर में 140, बाराबंकी में 139, रायबरेली में 127, मथुरा में 123, बस्ती में 117, सुलतानपुर में 106 और मिजार्पुर में 101 नए संक्रमित मिलने से दहशत फैलती जा रही है। प्रदेश के हर जिले में नए केस मिलने से स्थिति दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है। सरकार ने काफी सख्ती बरतने के बाद दस शहरों में नाइट कर्फ्यू भी लगाया है, लेकिन इसका की कोई लाभ नहीं हो रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined