हालात

बिहार में कोरोना वायरस से मचा है कोहराम! जानें अब राज्य में कैसे हैं हालात

राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को मिले मरीजों में पटना में सर्वाधिक 2,844 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। पटना सहित आठ जिलों में पांच सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बिहार में कोरोना की रफ्तार अब और तेज नजर आ रही है। बिहार में शुक्रवार को एक दिन में रिकार्ड 15,853 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 80 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। राज्य में एक दिन पहले यानी गुरुवार को 13,089 नए मरीज मिले थे।

राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को मिले मरीजों में पटना में सर्वाधिक 2,844 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। पटना सहित आठ जिलों में पांच सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले।

पटना के अलावे बेगूसराय में 786, गया में 1,203, मुजफ्फरपुर में 638, नालंदा में 881, पूर्णिया में 613, समस्तीपुर में 500 और पश्चिमी चंपारण में 573 नए कोरोना संक्रमित मिले। राज्य में पिछले 24 घंटे में 98 हजार 169 नमूनों की कोरोना जांच की गई है।

स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 15,853 नए मामले आने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव (सक्रिय) मरीजों की संख्या 1,05,400 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 80 संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 2,560 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना से पिछले 24 घंटे में 11,194 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद पिछले कुछ दिनों से रिकवरी रेट में गिरावट जारी हैं। राज्य में रिकवरी रेट 77.05 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined