हालात

देश में कोरोना फिर से बरपाने लगा कहर, पिछले 24 घंटों में 33,750 नए मामले, 123 और मौतें

भारत ने पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 33,750 नए मामले दर्ज़ किए गए। 10,846 लोग ठीक हुए और 123 लोगों की मृत्यु हुई।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 33,750 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 123 मौतें हुई हैं। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सामवार को साझा किए।
बीते 24 घंटे में कोरोना से 123 मौतें होने के साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,81,893 हो गई है। देश में कोरोना के 1,45,582 सक्रिय मामले हैं।

Published: undefined

इस बीच, देशभर में ओमिक्रॉन संक्रमण की संख्या बढ़कर 1,700 हो गई है, जिनमें से 639 को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। मंत्रालय ने कहा कि अब तक 23 राज्यों में नए वेरिएंट के मामले दर्ज किए गए हैं। तो वहीं बीते 24 घंटे में 10,846 मरीजों के ठीक होने से रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 3,42,95,407 हो गई है।

देशभर में कुल 8,78,990 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे कोरोना टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 68.09 करोड़ हो गई है।

बीते 24 घंटे में 23,30,706 वैक्सीन खुराक देने के साथ भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज सोमवार सुबह तक 145.68 करोड़ तक पहुंच गया।

मंत्रालय के अनुसार, 19.84 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन खुराक अभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined