हालात

यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला, 40 जिलों से आई रिपोर्ट के बाद बढ़ी हलचल

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। राज्य में रविवार को कोरोना के 77 नए केस सामने आए हैं। इस बीच फैजाबाद में कोरोना से पहली मौत भी हुई है। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 1 हजार के पार पहुंच गई है। अब तक 77 लोगों की मौत हो चुकी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। खबरों के मुताबिक, 40 जिलों में हालात बेहतर नहीं हैं, क्योंकि इन जिलों में लॉकडाउन के नियमों को ठीक से ऑलो नहीं किया गया। इस बीच सरकार ने कोरोना वायरस महामारी की जांच के लिए टेस्टिंग की संख्या वर्तमान स्तर से लगभग दस गुना अधिक बढ़ाने का फैसला किया है। राज्य में कोविड-19 संक्रमण की जांच के मद्देनजर अभी तक प्रतिदिन कुल 3,200 टेस्ट किए जा रहे हैं।

निर्देशक प्रोफेसर आर.के. धीमान ने कहा, "टेस्टिंग बढ़ाने की मुहिम के तहत संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआईएमएस) भी अपनी परीक्षण की क्षमता को ढाई गुना बढ़ा रहा है।"

Published: 19 Apr 2020, 1:32 PM IST

उन्होंने आगे कहा, "कोरोनावायरस महामारी की रोकथाम की रणनीति के एक महत्वपूर्ण घटक का हिस्सा टेस्टिंग है। उत्तर प्रदेश सरकार ने टेस्टिंग को आगे बढ़ाने और इसे वर्तमान से दस गुना तक ले जाने का निर्णय लिया है।"

उन्होंने कहा कि संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भी जांच के लिए अधिक नमूने लाए जाएंगे। प्रोफेसर आर.के. धीमान ने कहा, "अभी के लिए संस्थान में प्रतिदिन 400 नमूनों की जांच की जाती है, लेकिन जल्द ही यहां रोज एक हजार से अधिक टेस्टिंग होगी।"

Published: 19 Apr 2020, 1:32 PM IST

मेडिकल कॉलेजों और सरकारी अस्पतालों के लिए एसजीपीजीआई 24 घंटे सातों दिन टेलीमेडिसिन सुविधा भी चला रहा है। उन्होंने कहा, "हम बड़े भाई की भूमिका निभा रहे हैं। किसी भी प्रकार की दुविधा की स्थिति में हमारी टीम हेल्थ प्रोफेशनल्स के लिए 24 घंटे सातों दिन टेलीमेडिसिन हेल्पलाइन चला रही है। इसके अलावा हम डिजिटल प्लेटफॉर्म, जैसे व्हाट्सएप और जूम पर भी उपलब्ध हैं।"

संस्थान सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हेल्थ प्रोफेशनल्स को कोविड-19 से संक्रमित हुए रोगियों के उपचार के संबंध में प्रशिक्षण भी दे रहा है।

Published: 19 Apr 2020, 1:32 PM IST

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। राज्य में रविवार को कोरोना के 77 नए केस सामने आए हैं। इस बीच फैजाबाद में कोरोना से पहली मौत भी हुई है। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 1 हजार के पार पहुंच गई है। अब तक 77 लोगों की मौत हो चुकी है।

Published: 19 Apr 2020, 1:32 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 19 Apr 2020, 1:32 PM IST