हालात

देश में 21 दिनों के लॉकडाउन से घबराएं नहीं, जानें इस दौरान कौन सी सेवाएं जारी रहेंगी और क्या बंद

देश में आज से 21 दिनों तक लोगों को घरों से निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। हालांकि लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। ऐसे में आपको डरने की जरूरत नहीं है। बस आपको घर पर रहने और सावधानी बरतने की जरूरत है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश में कोरोना वायरस का कोहराम जारी है। देश में अब तक इस जानलेवा बीमारी से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 536 से ज्यादा लोग के इस बीमारी की चपेट में हैं। बढ़ते प्रकोप के बीच आज से पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है। इस दौरान लोगों को घरों से निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। हालांकि लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। ऐसे में आपको डरने की जरूरत नहीं है। बस आपको घर पर रहने और सावधानी बरतने की जरूरत है।

Published: undefined

लॉकडाउन के दौरान इन पर है पाबंदी:

  • सरकारी और प्राइवेट दफ्तर बंद रहेंगे।
  • रेल, हवाई और रोडवेज की सेवाओं पर पाबंदी है। सभी तरीके के पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद।
  • मॉल, हॉल, जिम, स्पा और स्पोर्ट्स क्लब बंद रहेंगे। रेस्टोरेंट, दुकानें बंद रहेंगी। होटल, धार्मिक स्थल, सभी शिक्षण संस्थान रहेंगे।
  • सभी फैक्ट्रियां, वर्कशॉप, गोदाम, साप्ताहिक बाजार बंद रहेंगे।
  • -अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोगों को अनुमति नहीं मिलेगी।

लॉकडाउन के दौरान इन पर है पाबंदी:

  • डिफेंस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, डिजास्टर मैनेजमेंट, बिजली उत्पादन और ट्रांसमिशन यूनिट, पोस्ट ऑफिस, नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर, पूर्वानुमान की एजेंसियां खुली रहेंगी।
  • सब्जी, राशन, दवा, फल की दुकानें खुली रहेंगी।
  • बैंक, इंश्योरेंस दफ्तर और एटीएम खुले रहेंगे।
  • पेट्रोल पंप, एलपीजी पंप, गैस रिटेल खुले रहेंगे।
  • अस्पताल, डिस्पेंसरी, क्लीनिक, नर्सिंग होम खुले रहेंगे।
  • प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दफ्तर खुले रहेंगे।
  • इंटरनेट, ब्रॉडकास्ट और केबल सर्विस जारी रहेगी।
  • ई-कॉमर्स के जरिए दवा, मेडिकल उपरकरण की डिलवरी जारी रहेगी।
  • प्राइवेट सिक्टोरिटी सर्विस भी मिलती रहेगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: मोदी सरकार में दलित और वंचित होना अपराध बन गया... राहुल गांधी ने हरियाणा में किशोर की हत्या पर घेरा

  • ,
  • अर्थजगतः अमेरिका 150 से ज्यादा देशों पर एक समान टैरिफ लागू करेगा और भारतीय शेयर बाजार लुढ़का

  • ,
  • तेजस्वी ने 35 लाख वोटर के पते पर नहीं मिलने के आयोग के दावे को किया खारिज, BJP का प्रकोष्ठ बन जाने का लगाया आरोप

  • ,
  • खेल: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे रसेल और रिद्धिमान साहा बनेंगे कोच

  • ,
  • मोदी राज में दलित, गरीब, वंचित होना अपराध बन गया... राहुल गांधी ने हरियाणा में किशोर की हत्या पर साधा निशाना