हालात

पांच राज्यों की विधानसभा उपचुनावों की मतगणना जारी, सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से हो रही वोटों की गिनती

पंजाब की लुधियाना वेस्ट समेत पश्चिम बंगाल, गुजरात और केरल की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश के अलग-अलग राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती सोमवार को हो रही है। पंजाब की लुधियाना वेस्ट समेत पश्चिम बंगाल, गुजरात और केरल की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे।19 जून को 5 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले गए थे, जिसके बाद 23 जून को मतगणना तय थी। फिलहाल कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है।

भारतीय चुनाव आयोग के मुताबिक, 19 जून को केरल की नीलांबुर सीट पर उपचुनाव में 75.27 प्रतिशत वोट पड़े। पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर 73.36 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। गुजरात की विसावदर सीट पर 56.89 प्रतिशत और कडी सीट पर 57.91 प्रतिशत मतदान हुआ। पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर 51.33 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

Published: undefined

गुजरात की कडी सीट विधायक करसन सोलंकी के निधन के बाद खाली हुई, जबकि विसावदर में आप विधायक भूपेंद्र भयानी ने इस्तीफा दिया था। केरल की नीलांबुर विधानसभा सीट विधायक पीवी अनवर के इस्तीफे के बाद खाली हुई। पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट से विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी का निधन हुआ था, जिससे उपचुनाव की स्थिति बनी। इसी तरह कालीगंज सीट विधायक नसरुद्दीन अहमद के निधन के बाद खाली हुई थी।

सभी 5 विधानसभा चुनावों पर उपचुनावों को लेकर 26 मई को अधिसूचना जारी हुई थी। इसके बाद 2 जून तक नॉमिनेशन दाखिल करने की प्रक्रिया चली। उम्मीदवारों के लिए नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 5 जून थी।

Published: undefined

इन उपचुनावों से चुनाव आयोग ने नई पहल शुरू की। पहली बार मतदाताओं के लिए मोबाइल डिपॉजिट सुविधा की शुरुआत की गई। मोबाइल लेकर मतदान केंद्र पर जाने की मनाही के बावजूद कुछ लोग फोन लेकर चले जाते थे, खासकर जो ऑफिस या काम पर निकलते समय वोट डालने की इच्छा रखते थे।

इन परेशानियों को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने देश में उपचुनावों से मोबाइल डिपॉजिट सेंटर की शुरुआत की, जो मतदान के समय वोटिंग बूथों पर बनाए थे। वॉलंटियर्स की निगरानी में वोटर्स यहां मतदान केंद्र के बाहर अपने मोबाइल सेफ्टी के साथ रख सकते हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined